Maratha Reservation : आरक्षण को लेकर मनोज जरांगे ने की CM शिंदे और डिप्‍टी CM से यह अपील

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 25 जनवरी 2024 (18:17 IST)
Manoj Jarange made this appeal regarding Maratha reservation : मराठा आरक्षण के लिए आंदोलन कर रहे कार्यकर्ता मनोज जरांगे ने गुरुवार को हजारों समर्थकों के साथ लोनावाला से मुंबई की तरफ कूच करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्रियों- देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार से एकसाथ आकर मराठा आरक्षण मुद्दा हल करने की अपील की।
 
जरांगे ने कहा कि दो आधिकारिक प्रतिनिधिमंडलों ने दिन में उनसे मुलाकात की, लेकिन उनके पास कोई नया प्रस्ताव नहीं था। उन्होंने कहा, वे उन्हीं पुराने बिंदुओं पर चर्चा कर रहे थे। बीस जनवरी को हजारों समर्थकों के साथ जालना जिले से मुंबई की ओर मार्च पर निकले जरांगे मांग कर रहे हैं कि राज्य सरकार नौकरियों और शिक्षा में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणी के तहत मराठा समुदाय को आरक्षण दे।
 
जरांगे ने कहा कि उन्हें सूचित किया गया है कि एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलने आएगा। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता है, तो वह बीच रास्ते में ही प्रतिनिधिमंडल से मिलेंगे। जरांगे ने कहा, हम यहां मनोरंजन के लिए नहीं आए हैं। मराठा समुदाय की ओर से मैं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्रियों देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार से अपील करता हूं कि वे चर्चा के लिए एक साथ आएं और मुद्दे का समाधान खोजें।
ALSO READ: Maratha Reservation : मनोज जरांगे का विरोध मार्च शुरू, बोले आखिरी सांस तक लड़ेंगे
यह पूछे जाने पर कि क्या मुंबई पुलिस ने उन्हें शहर के आजाद मैदान में धरना देने की अनुमति दी है, जरांगे ने कहा कि वहां एक मंच बनाया जा रहा है। इससे पहले, लोनावला में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए जरांगे ने उनसे शांत रहने और उत्तेजित न होने की अपील की और कहा कि उनका विरोध शांतिपूर्ण है।
ALSO READ: Maratha Reservation : मनोज जरांगे का दावा, मराठा आरक्षण के मुद्दे पर सरकार ने बदला बयान
मराठा आरक्षण कार्यकर्ता ने कहा कि छत्रपति संभाजीनगर संभागीय आयुक्त मधुकर अरदाद के नेतृत्व वाली एक टीम सहित अधिकारियों की दो टीम ने उनसे पहले मुलाकात की थी, लेकिन उनके पास कोई नया प्रस्ताव नहीं था। जरांगे ने राज्य सरकार द्वारा सरकारी नौकरियों और शिक्षा में मराठा समुदाय को आरक्षण देने में विफल रहने पर 26 जनवरी से मुंबई में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू करने की घोषणा की है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

LIVE:संसद सत्र के दूसरे दिन भी दोनों सदनों में भारी हंगामे के आसार

जस्टिस वर्मा इस्तीफा देंगे या संसद हटाएगी? जानिए कैसे लाया जाता है महाभियोग प्रस्ताव

उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे ने चौंकाया, क्या बोले जयराम रमेश?

जगदीप धनखड़ का इस्तीफा, कब होंगे उपराष्‍ट्रपति चुनाव, क्या कहता है संविधान के अनुच्छेद 68 का खंड 2

उपराष्ट्रपति धनखड़ चाहते थे सरकार और विपक्ष मिलकर काम करें : कपिल सिब्बल

अगला लेख