कई वामपंथी नेता Corona के शिकार, क्वारंटाइन में गए

Webdunia
शनिवार, 10 अप्रैल 2021 (17:24 IST)
नई दिल्ली। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के कई नेता कोविड महामारी के शिकार हो गए हैं और क्वारंटाइन में चले गए हैं। अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक) की महासचिव अमरजीत कौर ने शनिवार को यहां बताया कि भाकपा के वरिष्ठ नेता डी. राजा और एच. महादेवन भी कोरोना से पीड़ित हुए हैं।
 
कौर ने बताया कि राजा शुक्रवार को ही जांच में कोरोना संक्रमित पाए गए। उन्हें कोरोना नियमों के तहत क्वारंटाइन में भेज दिया गया है। महादेवन और उनकी पत्नी को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें छुट्टी दे दी गई है। इसके बाद से वे घर में रह रहे हैं और उपचार से उन्हें तेजी से फायदा हो रहा है।

ALSO READ: CoronaVirus Live Updates : नागपुर में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा घटा और मौत का बढ़ा
 
भाकपा की पंजाब इकाई के महासचिव निर्मल धालीवाल भी कोरोना संक्रमित हो गए थे लेकिन अब वे इस संक्रमण से उबर चुके हैं। भाकपा की हरियाणा इकाई के महासचिव बेचू गिरी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रेड यूनियन नेता ने कहा है कि लोगों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ आने के लिए टीकाकरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कई बार टीका लगा देने के बावजूद लोग संक्रमण का शिकार हो जाते हैं लेकिन रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ने से फायदा होता है।

ALSO READ: IMF ने कहा, Corona से हुए नुकसान की भरपाई के लिए भारत को अधिक तेज वृद्धि दर्ज करनी होगी

 
भाकपा के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अनजान ने बताया कि उत्तरप्रदेश में कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति है और सरकार तथ्यों को दबा रही है। सरकार को तेजी से लोगों का टीकाकरण करना चाहिए तथा अस्पतालों में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने चाहिए। अनजान ने कहा कि लोगों को अंतिम संस्कार करने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। शवों को जलाने के लिए लोगों को टोकन दिया जा रहा है जिसके कारण उन्हें भारी कठिनाई हो रही है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

गाजीपुर लोकसभा में मुख्तार अंसारी के परिवार के सियासी रसूख की परीक्षा, भाई के साथ भतीजी भी चुनावी मैदान में

कौन है कन्हैया कुमार को थप्पड़ मारने वाला शख्स? वीडियो जारी कर कहा- सिखा दिया सबक?

Air India Express के विमान को आपात स्थिति में तिरुचिरापल्ली में उतारा

सैलून जाए बिना ऐसे करें अपना हेयरस्टाइल चेंज, जानें ये 5 सिंपल टिप्स

मालेगांव में CM योगी बोले, कांग्रेस के अंदर औरंगजेब की आत्मा

अगला लेख