शर्मनाक! असली सोनम गुप्ता की शादी टूटी...

Webdunia
सोमवार, 21 नवंबर 2016 (11:32 IST)
लखनऊ। नरेन्द्र मोदी द्वारा नोटबंदी की घोषणा के बाद सबसे ज्यादा यदि किसी ने सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरी थीं, वह थी सोनम गुप्ता। एक नोट पर लिखा था-'सोनम गुप्ता बेवफा है'। इसके बाद तो डॉलर से लेकर अंतरिक्ष तक सोनम गुप्ता के चर्चे शुरू हो गए। टीवी चैनलों से लेकर अखबारों ने इस मुद्दे को भुनाने की कोशिश की। 
किसी को भी सोनम गुप्ता से कोई लेना देना नहीं था, बस हर कोई सुर्खियां बटोरना चाहता था। किसी को भी इस बात की चिंता नहीं थी कि देशभर की सोनम गुप्ता नाम की लड़कियों पर इस पूरे दुष्प्रचार का क्या असर हो रहा होगा। सोशल मीडिया पर चल रही इस अंधी दौड़ में किसी को भी नहीं पता था कि क्या वाकई में ऐसी कोई सोनम गुप्ता है, जिसका इस दुष्प्रचार से संबंध है। इसका दुखद पहलू भी जल्द ही सामने आ गया, जब सोनम गुप्ता नाम की लड़की की सिर्फ सोनम गुप्ता होने के कारण शादी टूट गई। 
    
क्या है पूरा मामला : मामला उत्तरप्रदेश के कौशांबी जिले के मंझनपुर का है, जहां सोनम गुप्ता की शादी के तीन दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुए बेवफाई के चर्चे सुनकर लड़के वालों ने शादी तोड़ दी। लड़के वालों की इस मूर्खता के बाद कल तक जिस घर में खुशियां थीं, अब मातम है। 
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार करारी स्थित एक गांव की रहने वाली सोनम गुप्ता नामक युवती की शादी फतेहपुर जिले के धाता क्षेत्र के किराना व्यापारी के बेटे से तय थी। 21 नवंबर को बारात आनी थी। इससे पहले 15 नवंबर को धूमधाम से तिलक समारोह भी हुआ। शादी के कार्ड भी बंट गए थे, जरूरी हलवाई से लेकर टैंट तक सब कुछ बुक हो चुका था, लेकिन सोशल मीडिया के फर्जीवाड़े के चलते एक झटके में एक परिवार की खुशियां तबाह हो गईं। 
 
'सोनम गुप्ता बेवफा है' लिखी पोस्ट वाले नोट को देखने के बाद लड़के वाले भड़क गए। उन्होंने बारात से तीन दिन पहले शादी करने से इनकार कर दिया। लड़के वालों का कहना है कि संभव है कि सोनम गुप्ता नाम की लड़की यही हो। रिश्ता ठुकराए जाने की खबर सुनते ही कन्या पक्ष में मातम छा गया। हालांकि वधू पक्ष के लोगों ने लड़के वालों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वे राजी नहीं हुई। 

Show comments

जरूर पढ़ें

बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन के लिए कौन है जिम्‍मेदार, जलवायु वैज्ञानिक ने दिया यह जवाब...

बिहार में वोटर लिस्ट विवाद के बीच चुनाव आयोग ने दी बड़ी राहत, बिना दस्तावेज के जमा करा सकेंगे गणना फॉर्म

चीन में बड़े बदलाव की आहट, क्या शी जिनपिंग 12 साल बाद छोड़ने जा रहे सत्ता? ताकत का बंटवारा क्यों कर रहा ड्रैगन का राजा

बिहार में वोटिंग लिस्ट पर बवाल, महुआ मोइत्रा ने सुप्रीम कोर्ट में दी EC के फैसले को चुनौती

ब्राजील पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, कांग्रेस को क्‍यों याद आया 2012 का शिखर सम्मेलन

सभी देखें

नवीनतम

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज लुधियाना में उद्योग जगत से करेंगे सीधा संवाद

चीन राफेल को बदनाम कर रहा हैः फ्रेंच खुफिया एजेंसी

पटरी से उतर चुके हैं एलन मस्क, डोनाल्ड ट्रंप का मस्क पर तंज

Weather Update: दिल्ली-NCR में बारिश होने की संभावना, जानें देश के अन्य राज्यों का मौसम

LIVE: ब्रिक्स देश आतंकवाद के खिलाफ हुए एकजुट तो ट्रंप ने दे डाली 10 फीसदी टैरिफ की धमकी

अगला लेख