Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

छुट्टियों में शादी कराने की तैयारी कर रहा था परिवार, LAC पर शहीद हुए राजेश ओरंग

हमें फॉलो करें छुट्टियों में शादी कराने की तैयारी कर रहा था परिवार, LAC पर शहीद हुए राजेश ओरंग
, बुधवार, 17 जून 2020 (12:53 IST)
सुरी। लद्दाख में गलवान घाटी में चीनी सेना से लोहा लेते हुए शहीद हुए राजेश ओरंग तीन भाई-बहनों में सबसे बड़े थे और 2015 में सेना में शामिल हुए थे। राजेश का परिवार अगली छुट्टियों में उनकी शादी कराने की तैयारी कर रहा था इस बीच उनकी शहादत की खबर आ गई।
 
उनके शोक संतप्त पिता सुभाष ने बुधवार सुबह कहा, 'मेरे बेटे ने देश की सेवा की और उसके लिए अपनी जान दे दी।' राजेश की मां ममता अभी कुछ बोलने की हालत में नहीं है। मां-बाप आस लगाए हुए थे कि अगली छुट्टियों में जब बेटा घर आएगा तो उसकी शादी कराएंगे।
 
सुभाष ने बताया कि राजेश की दो छोटी बहनें हैं। वह 2015 में सेना में भर्ती हुआ था और बिहार रेजीमेंट से था।
सेना के अधिकारियों ने मंगलवार शाम को राजेश की मौत के बारे में सूचना दी।
 
राजेश की छोटी बहन शकुंतला ने कहा, 'बचपन से ही मेरा भाई देश की सेवा करना चाहता था और वह सेना में शामिल होकर खुश था। वह कुछ महीनों पहले छुट्टी पर घर आया था और उसकी शादी की बातचीत चल रही थी।'
 
बीरभूम जिले के तहत आने वाले मोहम्मदबाजार पुलिस थाने के बेलगोरिया गांव में साधारण से किसान सुभाष ने गरीबी के बीच अपने बच्चों की परवरिश की।
 
राजेश उन 20 भारतीय सैन्यकर्मियों में से एक थे जो सोमवार रात को गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प के दौरान शहीद हो गए। यह 5 दशकों में चीन के साथ सबसे बड़ी सैन्य झड़प है जिससे क्षेत्र में पहले ही चल रहा सैन्य गतिरोध और बढ़ गया। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मप्र के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत गंभीर लेकिन नियंत्रण में