Article 370 : राहुल गांधी के कश्मीर जाने पर भड़कीं बसपा सुप्रीमो मायावती

Article 370 : राहुल गांधी के कश्मीर जाने पर भड़कीं बसपा सुप्रीमो मायावती
Webdunia
सोमवार, 26 अगस्त 2019 (11:50 IST)
नई दिल्ली। बसपा सुप्रीमो मायावती ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर मोदी सरकार का समर्थन किया था। अब मायावती ने राहुल गांधी और विपक्षी नेताओं के कश्मीर दौरे पर सवाल उठाए हैं। मायावती ने ट्वीट कर विपक्ष नेताओं के कश्मीर दौरे पर कहा कि वहां पर जाने से पहले थोड़ा विचार कर लेते तो ज्यादा बेहतर होता। मायावती ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में स्थिति सामान्य होने में समय लगेगा।

मायावती ने ट्‍वीट कर कहा, जैसा कि विदित है कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर हमेशा ही देश की समानता, एकता व अखंडता के पक्षधर रहे हैं इसलिए वे जम्मू-कश्मीर राज्य में अलग से अनुच्छेद 370 का प्रावधान करने के कतई भी पक्ष में नहीं थे। इसी कारण बीएसपी ने संसद में इस अनुच्छेद को हटाए जाने का समर्थन किया। लेकिन देश में संविधान लागू होने के लगभग 70 वर्षों पश्‍चात अनुच्छेद 70 की समाप्ति के बाद अब वहां पर हालात सामान्य होने में थोड़ा समय अवश्य ही लगेगा। इसका थोड़ा इंतजार किया जाए तो बेहतर है, जिसको माननीय कोर्ट ने भी माना है।

मायावती ने कहा कि ऐसे में अभी हाल ही में बिना अनुमति के कांग्रेस व अन्य पार्टियों के नेताओं का कश्मीर जाना क्या केंद्र व वहां के गवर्नर को राजनीति करने का मौका देने जैसा इनका यह कदम नहीं है? वहां पर जाने से पहले इस पर भी थोड़ा विचार कर लिया जाता, तो यह उचित होता। उल्‍लेखनीय है कि मायावती ने अनुच्छेद 370 हटाए जाने के केंद्र के फैसले का समर्थन किया था।

राहुल गांधी के साथ गए थे विपक्षी दलों के नेता : शनिवार को राहुल गांधी सहित विपक्ष के 9 दलों के नेता अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को खत्म किए जाने के बाद हालात का जायजा लेने के लिए कश्मीर जाने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन श्रीनगर एयरपोर्ट पहुंचने पर राज्य प्रशासन ने उन्हें एयरपोर्ट से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी थी और वापस दिल्ली भेज दिया था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

आतंकियों से खतरा, वैष्णो देवी में नवरात्रों पर सुरक्षा प्रबंध चाक चौबंद का दावा

मोहम्मद यूनुस ने तोड़ा शेख हसीना का सपना

रोज 5 घंटे मोबाइल पर बिता रहे भारतीय, मोबाइल का मायाजाल जकड़ रहा जिंदगी

पुलिस कांस्टेबल का अश्लील वीडियो वायरल, महिला के साथ कार में मना रहा था रंगरैलियां

वित्त वर्ष में शेयर मार्केट ने दिया 5 फीसदी रिटर्न, मार्च में कैसी रही बाजार की चाल?

सभी देखें

नवीनतम

म्यांमार में भूंकप से 1644 की मौत, चारों ओर तबाही का मंजर

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

विक्रम सम्वत् : प्रकृति के संरक्षण, संवर्धन और विकास का उत्सव

किस मुद्दे का राहुल गांधी ने किया विरोध, PM मोदी को लिखा पत्र

आतंकियों से खतरा, वैष्णो देवी में नवरात्रों पर सुरक्षा प्रबंध चाक चौबंद का दावा

अगला लेख