मुलायम के मोदी प्रेम से बेहद खुश है भाजपा, जानिए क्या है मुलायम के इस बयान के मायने

नृपेंद्र गुप्ता
नई दिल्ली। सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने सभी सदस्यों को उस वक्त चौंका दिया, जब उन्होंने राजग के दोबारा चुनकर आने और मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने की कामना की। मुलायम के इस रुख से भाजपा के खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई, वहीं तमाम दिग्गज विपक्षी नेता परेशान हो गए। 
 
वरिष्ठ भाजपा नेता एवं केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मुलायम सिंह यादव जमीन से जुड़े राजनेता हैं। वह हवा का रुख पहचानते हैं। उनके दिल की बात आज सदन में जुबां पर आ गई। हम इसका स्वागत करते हैं।
 
जानिए क्या है मुलायम के इस बयान के मायने : मुलायम के इस बयान से महागठबंधन पर बुरा असर पड़ेगा। उत्तरप्रदेश में भाजपा का आत्मविश्‍वास बढ़ेगा। वहीं शिवपाल के साथ भी अब भाजपा की नजदिकी बढ़ सकती है। भाजपा पर लगातार करारे हमले कर रहे अखिलेश की राह मुश्किल होगी। अब उन्हें सपा के वोटर्स को भाजपा की ओर जाने से रोकने के लिए कड़ी मशक्कत करना पड़ सकती है।

क्या होगा सपा कार्यकर्ताओं पर असर : सपा कार्यकर्ताओं पर प्रयागराज में लाठीचार्ज के अगले ही दिन मुलायम द्वारा मोदी के समर्थन में इस तरह बयान देना पार्टी कार्यकर्ताओं के मनौबल पर नकारात्मक असल डालेगा। 
 
नया नहीं है मुलायम का भाजपा प्रेम : मुलायम सिंह यादव का भाजपा प्रेम नया नहीं है। वह इससे पहले भी राम मनोहर लोहिया के परिनिर्वाण के अवसर पर कह चुके हैं कि देशभक्ति के मुद्दे पर वह भाजपा के साथ है। 
 
संसद में क्या बोले मुलायम : भाजपा के कट्टर विरोधी रहे सपा नेता यादव ने लोकसभा में सभी सदस्यों को उस वक्त चौंका दिया, जब उन्होंने राजग के दोबारा चुनकर आने और मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने की कामना की। यादव ने 16वीं लोकसभा के अंतिम दिन अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी को साथ लेकर चलने की पूरी कोशिश की।
 
उन्होंने कहा, 'सदन में जितने माननीय सदस्य हैं, वे सब के सब फिर जीतकर आए। मैं प्रधानमंत्री जी के बारे में भी कहना चाहता हूं। आपने सबको साथ लेकर चलने की कोशिश की है। मैं आपको बधाई देता हूं। आप फिर प्रधानमंत्री बनें।' यादव ने तीन बार यही बात दोहराई।
 
उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री ने सबको खुश करने की कोशिश की। मैं जब भी प्रधानमंत्री से मिला, उन्होंने दो मिनट के अंदर फोन करके वह काम तुरंत पूरा करा दिया। आप सब मिलकर सदन चलायें, आपका अभिनंदन।'

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

48MP का AI कैमरे के साथ iPhone 16e को टक्कर देने आया Google का सस्ता स्मार्टफोन

Toll Tax को लेकर नितिन गडकरी ने दी Good News, बताया क्या है अगला प्लान

CM ने नागपुर हिंसा का ठीकरा फिल्म छावा पर फोड़ा, शिवसेना के मुखपत्र सामना में दावा

दिशा सालियान मौत की खुली फाइल, आदित्‍य ठाकरे क्‍यों हुए बेचैन, क्‍या एफआईआर होगी?

राजस्थान के बाद मध्यप्रदेश में भी उठी कोचिंग संस्थानों पर नकेल कसने की मांग

सभी देखें

नवीनतम

Grok AI पर लगेगी लगाम, क्या बोली केंद्र सरकार

मेरठ में सनातन के प्रचार-प्रसार के लिए धीरेंद्र शास्त्री करेंगे हनुमंत कथा, लगेगा दिव्य दरबार

साधु-संत करेंगे रामजन्मभूमि की परिक्रमा, निकलेंगी 21 झांकियां, ट्रस्ट ने भी दी सहमति

क्या तांत्रिक था साहिल? प्रेमिका मुस्कान के पति को मारकर सिर और हथेली ले गया था घर

ताइवान के साथ मिलकर चीन को बड़ा झटका देने की तैयारी में भारत, डोनाल्ड ट्रंप भी हो जाएंगे हैरान

अगला लेख