नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में उन्हें प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जारी एक समन को रद्द करने का अनुरोध करते हुए मंगलवार को दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया।
ईडी ने समन के जरिए 61 वर्षीय पीडीपी प्रमुख को 15 मार्च को जांच एजेंसी के समक्ष उपस्थित होने को कहा है। याचिका पर बुधवार को मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल की अध्यक्षता वाली पीठ के सुनवाई करने की संभावना है। (भाषा)