महाराष्ट्र में 1400 करोड़ की मेफेड्रोन जब्त, रेव पार्टियों में होता है इस अवैध ड्रग का प्रयोग

Webdunia
गुरुवार, 4 अगस्त 2022 (13:49 IST)
मुंबई। मुंबई पुलिस ने पालघर जिले के नालासोपारा में एक दवा निर्माण इकाई पर छापेमारी के बाद 1400 करोड़ रुपए कीमत का 700 किलोग्राम से ज्यादा ‘मेफेड्रोन’ जब्त किया है और इस सिलसिले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मेफेड्रोन को म्याऊ म्याऊ या एमडी भी कहा जाता है। इस अवैध नशे का प्रयोग रेव और पूल पार्टियों में काफी प्रयोग किया जाता है। 
 
एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि मुंबई अपराध शाखा के मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ (एएनसी) ने इकाई पर छापेमारी की। विशिष्ट सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। एएनसी के एक दल ने परिसर में छापेमारी की और उस दौरान वहां प्रतिबंधित दवा ‘मेफेड्रोन’ बनाए जाने की बात सामने आई।
 
अधिकारी के मुताबिक मुंबई से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक व्यक्ति को नालासोपारा में पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि यह हाल के दिनों में शहर की पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की सबसे बड़ी बरामदगी में से एक है।
 
क्या है मेफेड्रोन : मेफेड्रोन को म्याऊ म्याऊ या एमडी भी कहा जाता है। यह राष्ट्रीय स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (NDPS) अधिनियम के तहत प्रतिबंधित है। इसे पार्टी ड्रग्स के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि पार्टियों में इस अवैध नशे का काफी प्रयोग किया जाता है। म्याऊं-म्याऊं का नाइजीरिया और अफगानिस्तान में सर्वाधिक उत्पादन होता है। इसे पानी में घोलकर अथवा इंजेक्शन के जरिए लिया जाता है।
 
यह ड्रग 2010 से चलन में है, जबकि 2015 में सरकार ने इसे प्रतिबंधित कर दिया था। विशेषज्ञों की मानें तो इस ड्रग को अधिक मात्रा में लेने से व्यक्ति की जान भी जा सकती है। एक अनुमान के मुताबिक एक ग्राम ड्रग की कीमत 1000 से 15000 रुपए तक है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी, केन्द्र सरकार ने बढ़ाया डीए

नासिक कुंभ के नाम को लेकर अखाड़ों में मतभेद, जानिए कब शुरू होगा मेला

ATM से अतिरिक्त निकासी पर शुल्क बढ़ा, जानिए कब से लागू होंगे यह charges

यूक्रेन के साथ युद्ध रोकने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की पेशकश, NATO को दी चेतावनी

ईद पर मुंबई में विस्फोट और दंगों की चेतावनी, सुरक्षा बढ़ाई गई

सभी देखें

नवीनतम

आतंकियों से खतरा, वैष्णो देवी में नवरात्रों पर सुरक्षा प्रबंध चाक चौबंद का दावा

1 अप्रैल से पूरे UP में चलेगा यह विशेष अभियान, CM योगी ने दिए निर्देश

‘कैश एट जज डोर’ मामले में 17 साल बाद आया फैसला, पूर्व हाईकोर्ट जस्टिस निर्मल यादव बरी

Pollution : कितनी प्रदूषित हैं नदियां, क्या मास्क पहनकर खुले में खेलेंगे बच्चे, प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट के जज सख्त

मोहम्मद यूनुस ने तोड़ा शेख हसीना का सपना, भारत के मुकाबले चीन को क्यों तरजीह दे रहा है बांग्लादेश

अगला लेख