कश्मीर में अब भी हैं 300 आतंकी, घुसपैठ की फिराक में 160, PoK को लेकर सैन्य कमांडर का बड़ा बयान

Webdunia
बुधवार, 23 नवंबर 2022 (00:10 IST)
पुंछ। सेना के एक शीर्ष कमांडर ने मंगलवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में वर्तमान में लगभग 300 आतंकवादी मौजूद हैं, जबकि 165 अन्य सीमा पार पाकिस्तान से घुसपैठ की फिराक में हैं।

हालांकि उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 के प्रावधानों के रद्द होने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा स्थिति में एक बड़ा बदलाव आया है और आतंकवादी गतिविधियों पर काफी हद तक नियंत्रण किया गया है।

ऐतिहासिक ‘पुंछ लिंक-अप डे’ की प्लेटिनम जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम से इतर लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने कहा, जम्मू-कश्मीर में लगभग 300 आतंकवादी मौजूद हैं, लेकिन हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि वे कोई गतिविधि नहीं कर पाएं।

घुसपैठ की फिराक में पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादियों की संख्या के बारे में पूछे जाने पर लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने कहा कि लगभग 160 आतंकवादी नियंत्रण रेखा के पार मौजूद हैं, जिनमें पीर पांचाल (कश्मीर घाटी) के उत्तर में 130 और पीर पांचाल के दक्षिण में 30 आतंकवादी शामिल हैं।

उन्होंने कहा, हमारे आंकड़ों के अनुसार, 82 पाकिस्तानी आतंकवादी और 53 स्थानीय आतंकवादी भीतरी इलाकों में सक्रिय हैं, जबकि चिंता का विषय उन 170 अन्य आतंकियों की आपराधिक गतिविधियां हैं, जिनकी पहचान नहीं हो सकी है।

जम्मू-कश्मीर में एलईटी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 2 आतंकवादी गिरफ्तार : सुरक्षाबलों ने मंगलवार को लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले से 2 आतंकवादियों और उनके 2 सहयोगियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक महिला है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में मौजूद उनके आकाओं ने आम लोगों पर हमले करने का निर्देश दिया था। उन्होंने कहा कि उनके पास से अपराध में इस्तेमाल होने वाली सामग्री, भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) तैयार करने की सामग्री बरामद की गई है।

प्रवक्ता ने कहा कि सुरक्षाबलों ने गुंडबल नर्सरी की घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन से जुड़े 2 आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा, उनकी पहचान राख हाजिन के निवासी मुसैब मीर उर्फ मोया और गुलशनाबाद हाजिन के रहने वाले अराफात फारूक वागे उर्फ डॉ. आदिल के रूप में हुई है।

प्रवक्ता ने कहा कि उनके पास से एक एके-47 राइफल, एक एके-56 राइफल, चार एके सीरीज मैगजीन, कारतूस, आरडीएक्स पाउडर, कील और बॉल बेयरिंग, बैटरी, डेटोनेटर, आईईडी मैकेनिज्म सर्किट, रिमोट कंट्रोल, तार और लोहे के पाइप मिले हैं।

अधिकारी ने कहा कि संयुक्त दल ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों के 2 सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया। उनकी पहचान वांगीपोरा सुंबल के निवासी इमरान मजीद मीर उर्फ जफर भाई और मोहल्ला हाजिन की रहने वाली सुरइय्या राशिद वानी उर्फ सेंटी उर्फ ताबिश के रूप में हुई है।(भाषा)
Edited by : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख