मंत्रियों के पास पाक से निबटने लायक तजुर्बा नहीं : जेठमलानी

Webdunia
शनिवार, 16 जनवरी 2016 (23:26 IST)
पुणे। वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी ने पठानकोट हमले के बाद पाकिस्तान के साथ मामलों से निबटने को लेकर सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वे इतने अनुभवी नहीं हैं कि समस्या से घिरे देश से निबट सके।
 
उन्होंने कहा कि पठानकोट में गंभीर मामला हुआ और उसकी गंभीरता से जांच करने की आवश्यकता है। किन्तु जिस तरह से वे (सरकार) पाकिस्तान से निबट रहे हैं, वह अक्षम्य है। राज्यसभा सदस्य ने कहा कि सरकार को पाकिस्तान से बातचीत जारी रखनी चाहिए किन्तु उन्हें पता होना चाहिए कि क्या बात करनी है।
 
उन्होंने कहा कि आप (केन्द्र) पाकिस्तान से बात करना चाहते हैं। हर समय उनसे बातचीत करते रहिए। किन्तु सरकार को यह पता होना चाहिए कि वह क्या बात कर रहे हैं। मैं खेद के साथ यह कह रहा हूं कि मंत्रालय में कोई भी अनुभवी नही है।
 
जेठमलानी ने सोनिया गांधी को पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले में उनका बचाव करने की कथित पेशकश की थी। इस पत्र के बारे में जेठमलानी ने कहा कि उन्हें मीडिया के एक वर्ग में गलत रूप से पेश किया गया।
 
उन्होंने कहा कि मैंने श्रीमती गांधी को लिखा था कि (उनकी पार्टी को) राज्यसभा बाधित नहीं की जानी चाहिए तथा यदि वह निर्दोष होने का दावा करना चाहती हैं तो उन्हें अदालत जाना चाहिए क्योंकि संसद उसकी जगह नहीं है।
 
पूर्व भाजपा नेता ने कहा, 'मैंने अपने पत्र में लिखा कि कांग्रेस में कई विख्यात वकील हैं तथा यदि कोई मामला नहीं लेता है तो मैं आपका प्रतिनिधित्व करने को तैयार हूं। उन्होंने दावा किया कि उनकी बात को संदर्भ से हटाकर पेश किया गया।'
 
बहरहाल, उन्होंने कहा कि वह वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा दायर मानहानि मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल का प्रतिनिधित्व करेंगे। पूर्व कानून मंत्री ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काले धन तथा एक रैंक एक पेंशन पर देश के साथ धोखाधड़ी की है। (भाषा)
Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

फूलपुर में भाषण नहीं दे सके राहुल और अखिलेश, जानिए क्या है वजह

निरहुआ के समर्थन में सभा, CM योगी ने आजमगढ़ से किया वादा

Live : दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता, केजरीवाल के घर से CCTV DVR जब्त

Mutual Fund ने दिखाया मजबूत भरोसा, शेयरों में किया 1.3 लाख करोड़ का निवेश