बम की फर्जी सूचना देने वाले नाबालिग लड़के ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, पुलिस जुटी जांच में

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024 (22:10 IST)
मुंबई। विमानों में बम की फर्जी सूचना देने के आरोप में पकड़े गए 17 वर्षीय लड़के ने आरोप लगाया कि दक्षिण मुंबई के बाल सुधार गृह में एक बंदी ने उसका यौन उत्पीड़न किया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पिछले हफ्ते 11वीं कक्षा के छात्र को छत्तीसगढ़ से पकड़ा गया था। आरोप है कि उसने 3 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में बम होने की फर्जी जानकारी 14 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी।
 
एक अधिकारी ने बताया कि लड़के की यौन उत्पीड़न की शिकायत के बाद डोंगरी पुलिस ने यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने डोंगरी बाल सुधारगृह में बंद बंदियों से पूछताछ की है और उन्होंने उत्पीड़न को लेकर फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है।
 
अधिकारियों के मुताबिक लड़के ने पूर्व में छत्तीसगढ़ में 2 बार यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे और उसके दावे बाद में झूठे पाए गए थे। अधिकारी ने बताया कि लड़के ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि 16 वर्षीय बंदी ने सोमवार सुबह उसका यौन उत्पीड़न किया।
 
उन्होंने बताया कि उसे सरकारी जेजे अस्पताल ले जाया गया और मेडिकल रिपोर्ट में उसके निजी अंगों में किसी तरह की चोट की पुष्टि नहीं हुई है। अधिकारी ने कहा कि ऐसा लगता है कि लड़का फर्जी आरोप लगा रहा है और इसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

क्‍या अब लुटियंस दिल्‍ली में रहती हैं पूर्व पीएम शेख हसीना, बांग्‍लादेश में क्‍यों नहीं थम रहा बवाल?

पहले दोस्त से सुहागरात का वीडियो बनवाया, फिर करने लगा ब्लैकमेल

शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय को दिग्विजय सिंह की नसीहत

बाल संत अभिनव अरोड़ा से गुस्‍साए स्वामी रामभद्राचार्य, स्टेज से उतारा-कहा नीचे उतरो

शुक्रवार को फिर मिली 25 से ज्‍यादा विमानों को बम से उड़ाने की धमकी

Burger King Murder Case : आरोपी लेडी डॉन अनु धनखड़ गिरफ्तार, इस गैंगस्टर की है सहयोगी

अहमदाबाद में 48 अवैध बांग्लादेशी गिरफ्तार, वापस भेजा जाएगा स्वदेश

गुलमर्ग हमले के बाद आतंकियों की तलाश के लिए हेलीकॉप्टर और ड्रोन तैनात

7 फर्जी ED अफसर कर रहे थे जबरन वसूली, जानिए फिर क्‍या हुआ...

योगी सरकार का बड़ा कदम, जिलाधिकारियों और कमिश्नरों की निवेश प्रगति की होगी मॉनिटरिंग

अगला लेख