Biodata Maker

विमान के मलबे के साथ शव भी बिखरे पड़े थे, चमत्कारिक रूप से 2 लोगों की बची जान

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 12 जून 2025 (20:32 IST)
Ahmedabad plane crash: क्षण भर में विमान आग के गोले में तब्दील हो जाए और ऐसे में किसी व्यक्ति की जान बच जाए तो इसे ईश्वर का चमत्कार ही कहा जाएगा। इस हादसे में विमान में सवार एक व्यक्ति की जान बच गई, जबकि दूसरा विमान में सवार नहीं हो पाया, इसलिए उसकी जिंदगी बच गई। दोनों ही मामले किसी करिश्मे से कम नहीं है। ऐसे में यही कहा जा सकता है- 'जाको राखै साइयां...'।
 
यह किसी आश्चर्य से कम नहीं : पहला यात्री रमेश विश्वास तो विमान में ही मौजूद था। मीडिया रिपोर्ट्‍स के मुताबिक रमेश ‍विश्वास कुमार ने बताया कि टेक ऑफ होने के 30 सेकेंड के बाद प्लेन क्रैश हो गया था। एक वी‍डियो में रमेश चलता हुआ दिखाई दे रहा है। हालांकि उसके चेहरे पर चोटें आई हैं। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रमेश का सीट नंबर 11ए था। रमेश के पास इकोनॉमी क्लास का टिकट था। हालांकि रमेश की कहानी जिसने भी सुनी, उसने दांतों तले अंगुली दबा ली। ALSO READ: पत्नी अंजलि को लेने लंदन जा रहे थे विजय रूपाणी, म्यांमार में जन्मे और गुजरात में CM बने
 
स्वामीनाथ भगवान ने बचाया : इस विमान से जुड़ा एक और करिश्मा हुआ। सावजी भाई टिंबाडिया इसी विमान से लंदन जाने वाले थे, लेकिन उन्होंने ऐन मौके पर अपना विचार बदल दिया और वे विमान में सवार नहीं हुए। एवीपी न्यूज से बात करते हुए टिंबाड़िया ने कहा कि मैं स्वामीनाथ भगवान का भक्त हूं और उन्हीं की कृपा से बचा हूं। साबजी भाई ने बताया कि मुझे अंदर से महसूस हुआ कि आज नहीं जाना है। हालांकि मेरी टिकट बुक थी। टिकट का नंबर ए1 है। ALSO READ: एयर इंडिया विमान दुर्घटना : अहमदाबाद और दिल्ली में नियंत्रण कक्ष स्थापित, इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क
 
मलबे में जले हुए शव दिखाई दे रहे थे : दोपहर को उड़ान भरने के तत्काल बाद दुर्घटनाग्रस्त हुए एयर इंडिया के ‘बोइंग 787 ड्रीमलाइनर’ विमान (एआई 171) का मलबा बीजे मेडिकल कॉलेज परिसर में चिकित्सकों के छात्रावास व आवासीय क्वार्टरों के आसपास बिखरा हुआ है। गुजरात के इतिहास में सबसे भीषण दुर्घटनाओं में से एक इस विमान हादसे के बाद वायरल हुए वीडियो में मलबे में झुलसे हुए शव भी दिखाई दे रहे हैं। दुर्घटनास्थल के आसपास का इलाका घनी आबादी वाला है।
 
विमान ने अपराह्न एक बजकर 39 मिनट पर उड़ान भरी और इसके तुरंत बाद ही यह बीजे मेडिकल कॉलेज एवं सदर अस्पताल के चिकित्सकों एवं कर्मचारियों के छात्रावास तथा आवासीय क्वार्टरों के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान का एक हिस्सा पांच मंजिला इमारत से बाहर निकला हुआ था। चश्मदीद हरेश शाह ने बताया कि विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले बहुत तेजी से नीचे आ रहा था। इमारत से टकराने पर धमाके जैसी आवाज आई और विमान व इमारत में आग लग गई। ALSO READ: भारत की 8 बड़ी विमान दुर्घटनाएं, 1996 में हुई थी 343 लोगों की मौत
 
घटनास्थल पर सबसे पहले पहुंचने वाले स्थानीय निवासियों ने यात्रियों के साथ-साथ इमारत में मौजूद लोगों को बचाने की कोशिश की। निवासियों द्वारा मोबाइल फोन पर शूट किए गए शुरुआती फुटेज में मलबे के बीच झुलसे हुए शव दिखाई दिए। एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि विमान छात्रावास के डाइनिंग हॉल (खाना खाने की जगह) से टकराया, जहां लोग मौजूद थे। उनमें से कई घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

हर EVM में पहले से मौजूद थे 25000 वोट, RJD के पूर्व अध्‍यक्ष सिंह का सनसनीखेज दावा

क्या शेख हसीना को बांग्लादेश को सौंपेगा भारत, मौत की सजा पर विदेश मंत्रालय का बयान

लाल किला बम हमले की पूछताछ में शामिल एक कश्मीरी ने किया आत्मदाह, बेटा अभी भी हिरासत में

बिहार की बेरहम बहू, ससुर का प्रायवेट पार्ट ईंट से कुचला, सिर फोड़ दिया

रोहिणी आचार्य के अपमान पर लालू परिवार में बवाल, 3 और बेटियों ने छोड़ा घर

सभी देखें

नवीनतम

बिहार में सियासी पारा गर्म, नीतीश सरकार में कौन बनेगा डिप्टी सीएम?

मुख्‍यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिलाई ड्रग्स फ्री उत्तराखंड की शपथ

कश्मीर में जैश-दुख्तरान-ए-मिल्लत में महिलाओं की भर्ती की बड़ी साजिश का भंडाफोड़

बैटल ऑफ रेजांग ला : 20 चीनियों के मुकाबले 1 भारतीय सैनिक

शेख हसीना को सौंपने से भारत करेगा इंकार! बांग्लादेश India के बीच बढ़ेगी तकरार

अगला लेख