मिशेल के हस्ताक्षर, लिखावट के लिए सीबीआई की याचिका मंजूर

Webdunia
मंगलवार, 11 दिसंबर 2018 (20:37 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को सीबीआई की उस याचिका को मंजूर कर लिया, जिसमें उसने अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे में आरोपी कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल जेम्स के दस्तखत और लिखावट के नमूने लेने का अनुरोध किया था।
 
 
विशेष सीबीआई न्यायाधीश अरविंद कुमार ने मिशेल के वकील की तरफ से सीबीआई की याचिका पर किसी तरह की आपत्ति दर्ज नहीं कराने के बाद आदेश पारित कर दिया। मिशेल के वकील ने कहा कि वह अपने मुवक्किल को निर्दोष साबित करना चाहते हैं। न्यायाधीश ने कहा, ‘याचिका मंजूर की जाती है।’ 57 वर्षीय मिशेल 15 दिसंबर तक सीबीआई हिरासत में है।
 
सीबीआई की तरफ से पेश हुए वकील डीपी सिंह ने कहा कि मिशेल की लिखावट और दस्तखत के नमूनों की जरूरत है क्योंकि उनका उन दस्तावेजों से मिलान करना है, जो पहले से एजेंसी के कब्जे में हैं।
 
मिशेल की तरफ से पेश हुए अधिवक्ता अल्जो के जोसफ और विष्णु शंकर ने कहा कि सीबीआई की याचिका पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है क्योंकि सच को बाहर आना है। 
 
वकील ने कहा कि उनको एक मात्र चिंता इस बात की है कि नमूनों को तुलना के लिये सीधे फोरेंसिक प्रयोगशाला भेजा जाए और किसी दूसरे उद्देश्य के लिये इनका इस्तेमाल न हो। 
 
सीबीआई अभियोजक ने बचाव पक्ष के वकील की इस बात पर कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा कि वे संस्थान की अक्षुण्णता पर सवाल उठा रहे हैं। 
 
अदालत ने मिशेल की उस याचिका को भी मान लिया कि सीबीआई हिरासत के दौरान उसे परिवार के सदस्यों से फोन पर बात करने की इजाजत दी जाए। इस दौरान फोन स्पीकर मोड पर रहे और बातचीत अंग्रेजी भाषा में होनी चाहिए।
 
सीबीआई के विरोध के बाद अदालत ने हालांकि उसे अपने प्रबंधक और एक सौतेले भाई से फोन पर बात करने की इजाजत नहीं दी। 
 
एजेंसी ने कहा कि मिशेल का प्रबंधक मामले में एक संदिग्ध है और उसका सौतेला भाई एक बैरिस्टर है। आरोपी को पुलिस हिरासत के दौरान उनसे बातचीत की इजाजत नहीं दी जा सकती।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

WhatsApp, Telegram और Snapchat पर देती थी खुफिया जानकारी, पाकिस्तान के लिए जासूस बनी ज्योति मल्होत्रा के बारे में खौफनाक खुलासे

सैन्य कार्रवाई की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना अपराध : राहुल गांधी

Pakistan पर बोले RSS चीफ मोहन भागवत, जो दुस्साहस करेगा, भारत उसे सबक सिखाएगा

कौन हैं ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित स्वामी रामभद्राचार्य, राम जन्मभूमि फैसले में निभाई निर्णायक भूमिका

शहबाज शरीफ के जहरीले बोल, कहा- करारा जवाब देंगे, पाक सेना ने रचा इतिहास

सभी देखें

नवीनतम

असदुद्दीन ओवैसी ने मंत्री विजय शाह पर साधा निशाना, बोले- आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए गिरफ्तार किया जाना चाहिए

शक्ति हो तो प्रेम की भाषा भी सुनती है दुनिया : मोहन भागवत

100KM घुसकर आतंकी कैंप किए तबाह, पाकिस्तान की न्यूक्लियर धमकी पर क्या बोले अमित शाह

पाकिस्तान से निपटने में भारत किसी को हस्तक्षेप की अनुमति नहीं देगा : शिवराज चौहान

भाजपा विधायक का दावा, पाकिस्तान नष्ट हो जाता, लेकिन संयुक्‍त राष्‍ट्र ने...

अगला लेख