महिला ने कर दी स्कूल डायरेक्टर की पिटाई(वीडियो)

Webdunia
शुक्रवार, 24 अप्रैल 2015 (15:31 IST)
पंजाब के जलंधर शहर के एक स्कूल में एक बच्ची की मां ने स्कूल की डायरेक्टर को पीट दिया। दरअसल स्कूल प्रबंधन ने कुछ दिनों पहले बच्ची को स्कूल में मोबाइल लाने से मना किया था। पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस इसकी जांच कर रही है।     

जालंधर के मायर वर्ल्ड स्कूल की निदेशक ज्योति नागरानी ने बताया कि सोमवार को स्कूल की एक छात्रा कक्षा में मोबाइल लेकर आई थी। यह स्कूल के नियमों के विरुद्ध था। इसके बाद उसका और दो अन्य छात्रों का मोबाइल प्रबंधकों ने अपने पास रख लिया।
 
उन्होंने बताया कि दोपहर बाद बच्ची की मां तरनजीत कौर हुंदल स्कूल में आई और स्टाफ के साथ बदसलूकी करने लगी। वह स्कूल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी से बात करना चाह रही थी। जब उन्हें समझाने की कोशिश की गई तो वह अचानक उनके कमरे में आ गई और दरवाजे की कुंडी बंद कर उन पर हमला कर दिया।
 
ज्योति ने आरोप लगाया कि तरनजीत ने न केवल उनके साथ मारपीट की बल्कि उनका गला भी दबाने की कोशि‍श की। सारा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है और इसकी फुटेज पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने फुटेज मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि इस संबंध में तरनजीत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है।
दूसरी ओर जालंधर स्थित प्राइवेट स्कूलों के एक संगठन ने पुलिस से इस मामले में हत्या का प्रयास करने का धारा जोड़ने की मांग की है और अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो सभी स्कूलों को बंद करने की भी धमकी दी है। इस संबंध में वीडियो भी जारी किया गया है जिसमें महिला स्कूल की डायरेक्टर को बुरी तरह पीटते दिख रही है।(Video courtesy : Youtube)    
Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

Lok Sabha Elections : मतदान के आंकड़े 48 घंटे के भीतर जारी करने की मांग, Supreme Court ने चुनाव आयोग से मांगा जवाब

प्रधानमंत्री मोदी लोकतंत्र खत्म करना चाहते हैं : अरविंद केजरीवाल

कांग्रेस का माओवादी घोषणा पत्र लागू हुआ तो भारत दिवालिया हो जाएगा : प्रधानमंत्री मोदी

बिभव ने स्वाति मालीवाल के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, लगाया यह आरोप...

वैवाहिक बलात्कार : नए कानून को लेकर याचिका पर SC ने केंद्र से मांगा जवाब