और बढ़ी पाकिस्‍तान के दिल की धड़कन, भारत में 244 जगहों पर मॉक ड्रिल, कल इन शहरों में बजेगा सायरन

गृह मंत्रालय ने सिविल डिफेंस डिस्ट्रिक्ट के तौर पर की कई इलाकों की लिस्टिंग

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 6 मई 2025 (17:09 IST)
भारत के अटैक की आहट से पाकिस्‍तान की दिल की धड़कन और ज्‍यादा बढ़ गई है। दरअसल, भारत ने मॉक ड्रिल की शुरुआत की दी है। कल यानी बुधवार से भारत 244 जगहों पर मॉक ड्रिल करेगा। कुल मिलाकर पाकिस्‍तान को अब युद्ध की आहट और करीब से सुनाई देने लगी है। बता दें कि पहलगाम हमले के बाद भारत- पाकिस्तान में तनाव चरम पर है।

इस बीच 7 मई यानी बुधवार को देश के 244 इलाकों में युद्ध के दौरान बचाव के तरीकों की मॉक ड्रिल होगी। गृह मंत्रालय ने इन इलाकों को सिविल डिफेंस डिस्ट्रिक्ट के तौर पर लिस्ट किया है। ये सामान्य प्रशासनिक जिलों से अलग हैं। बता दें कि लखनऊ, श्रीनगर और मुंबई में मंगलवार को पुलिस, SDRF समेत अन्य रेस्क्यू टीमों को युद्ध के दौरान बचने की ट्रेनिंग दी गई।

गृह मंत्रालय ने जारी किए निर्देश : बता दें कि गृह मंत्रालय एक्‍शन मोड में आ गया है। सिविल डिफेंस डिस्ट्रिक्ट्स को उनकी संवेदनशीलता के आधार पर 3 कैटेगरी में बांटा गया है। कैटगरी-1 सबसे संवेदनशील और कैटेगरी-3 कम सेंसेटिव है। गृह मंत्रालय ने 5 मई को सभी राज्यों को मॉक ड्रिल कराने के आदेश जारी किए थे। गृह मंत्रालय में मंगलवार को हुई हाईलेवल मीटिंग में मॉक ड्रिल की तैयारियों की समीक्षा की गई। इसमें राज्यों के मुख्य सचिव और सिविल डिफेंस चीफ समेत कई हाई रैंक ऑफिसर मौजूद थे।

ये है गृह मंत्रालय की गाइडलाइन : गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, नागरिकों को यह हिदायत भी दी जाएगी कि वे मेडिकल किट, राशन, टॉर्च और मोमबत्तियां अपने घरों पर रखें। इसके अलावा कैश भी साथ रखें, क्योंकि इमरजेंसी में मोबाइल और डिजिटल ट्रांजैक्शन फेल हो सकते हैं।

पहले कब हुई थी भारत में मॉक ड्रिल : बता दें कि देश में पिछली बार ऐसी मॉक ड्रिल 1971 में हुई थी। तब भारत और पाकिस्‍तान के बीच युद्ध हुआ था। यह मॉक ड्रिल युद्ध के दौरान हुई थी। इस बार 7 मई को देशभर में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के जरिए युद्ध की स्थिति में आम लोगों की सुरक्षा करने की तैयारियों को देखा और जांचा जाएगा।

क्‍या है राजधानी दिल्‍ली के हाल : बता दें कि सबसे ज्‍यादा सुरक्षा व्‍यवस्‍था राजधानी दिल्‍ली में बढाई गई है। पुलिस ने दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में दिन-रात गश्त बढ़ा दी है तथा पर्यटन एवं बाजार स्थलों पर खासतौर पर ध्यान दिया जा रहा है। कनॉट प्लेस, इंडिया गेट, जनपथ, यशवंत पैलेस, गोल मार्केट और अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों सहित प्रमुख क्षेत्रों को कवर करने के लिए विशेष गश्ती इकाइयों को तैनात किया गया है।

किन राज्‍यों में कहां कहां मॉक ड्रिल
राजस्‍थान : राजस्थान के कोटा, रावत-भाटा, अजमेर, अलवर, बाड़मेर, भरतपुर, बीकानेर, बूंदी, गंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, उदयपुर, सीकर, नाल, सूरतगढ़, आबू रोड, नसीराबाद (अजमेर), भिवरी, फुलेरा (जयपुर), नागौर (मेड़ता रोड), जालोर, बेवर (अजमेर), लालगढ़ (गंगानगर)

उत्‍तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश (UP) बुलन्दशहर (नरौरा), आगरा, इलाहाबाद, बरेली, गाजियाबाद, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, वाराणसी, बख्शी-का-तालाब, मुगलसराय, सरसावा, बागपत, मुजफ्फर नगर

हरियाणा : हरियाणा अंबाला, हिसार, फरीदाबाद, गुड़गांव, पंचकूला, पानीपत, रोहतक, सिरसा, सोनीपत, यमुनानगर, झज्झर।

गुजरात : गुजरात  सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, जामनगर, गांधीनगर, भावनगर, ककरापुर, कांडला, नलिया, अंकलेश्वर, ओखा, वडिनार, भरूच, दंग्स, कच्छ, मेहसाना, नर्मला, नवसारी।

जम्‍मू कश्‍मीर : जम्मू-कश्मीर अनंतनाग, बडगाम, बारामूला, डोडा, जम्मू, कारगिल, कठुआ, कुपवाड़ा, लेह, पूंछ, राजौरी, श्रीनगर, उद्यमपुर, संब, अखनूर, उरी, नौशेरा, सुंदरबनी, अवंतीपुर, पुलवामा।

पंजाब : पंजाब अमृतसर, भटिंडा, फिरोजपुर, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला, पठानकोट, अजनामपुर, बरनाला, भाखड़ा-नांगल, हलवारा, कोठकापुर, बटाला, मोहाली (सासनगर), अबोहर, फरीदपुर, रोपड़, संग्रूर।

ओडिशा : ओडिशा तालचेर, बालासोर, कोरापुट, भुवनेश्वर, गोपालपुर, हीराकुंड, पारादीप, राउरकेला, भद्रक, ढेंकनाल, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा। बिहार : बिहार बरौनी, कटिहार, पटना, पूर्णिया, बेगूसराय

असम : बोंगाईगांव, डिब्रूगढ़, धुबरी, गोलपारा, जोरहाट, सिबसागर, तिनसुकिया, तेजपुर, डिगबोई, डिलियाजान, गुवाहाटी (डिसपुर), रंगिया, नामरूप, नाजिरा, नॉर्थ-लखीमपुर, नुमालीगढ़, डारंग, गोलाघाट। झारखंड : झारखंड बोकारो, गोमियो, गोड्डा, साहेबगंज अरुणाचल प्रदेश इटानगर, तवांग, हायूलिंग।

पश्‍चिम बंगाल : पश्चिम बंगाल कूचबिहार, दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, दुर्गापुर, ग्रेटर कोलकाता, हल्दिया, हाशिमारा, खरगपुर, आसनसोल, फरक्का, चितरंजन, बालुरघाट, अलीपुरद्वार, इस्लामपुर, दिनहाटा, मेखलीगंज, माथाभांगा, कलिंपोंग, जलढाका, कुर्सियांग, कोलाघाट, बर्धमान, बिरभूम, पूर्व मेदनीपुर, हावड़ा, हुगली, मुर्शिदाबाद।

मध्यप्रदेश : मध्यप्रदेश  भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, कटनी। गोवा : गोवा नॉर्थ गोवा, साउथ गोवा।
महाराष्ट्र : महाराष्ट्र मुंबई, तारापुर, ठाणे, पुणे, नासिक, पिंपरी चिंचवाड, औरंगाबाद, भुसावल, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग

लक्षद्वीप लक्षद्वीप। कर्नाटक : कर्नाटक बेंगलुरु, मल्लेश्वर, रायचूर केरल कोचीन, तिरुवंतपुरम।
मेघालय : मेघालय ईस्ट खासी हिल्स, जैंतिया हिल, वेस्ट गारो हिल्स। मणिपुर : मणिपुर इंफाल, चुराचांदपुर, उखरूल, मोरेह, निगंथौ-खौंग। और चंडीगढ़ : चंडीगढ़। छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ में दुर्ग (भिलाई)। दादरा और नगर हवेली दादरा (सिलवासा) दमन और दीव दमन, पुडुचेरी पुडुचेरी, हिमाचल प्रदेश  में शिमला
दिल्ली में नई दिल्ली और दिल्ली छावनी, अंडमान-निकोबार पोर्टब्लेयर। आंध्र प्रदेश में हैदराबाद, विशाखापत्तनम त्रिपुरा में अगरतल्ला, उत्तराखंड में देहरादून आदि।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan को पस्त करने की पूरी तैयारी, DRDO ने किया MIGM मिसाइल का परीक्षण, रक्षा मंत्री ने दी बधाई

54 साल बाद देश में युद्ध वाली मॉक ड्रिल, गृह मंत्रालय के राज्यों को निर्देश, 7 मई ब्लैक आउट एक्सरसाइज, नागरिकों और छात्रों को ट्रेनिंग

उड़ जाएंगे Pakistan के होश, क्या भारत के प्लान में शामिल हैं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

Moodys की चेतावनी से उड़ी Pakistan की नींद, जंग लड़ी तो तबाही तय, भारत पर क्या होगा असर

भारत की प्रमुख रक्षा प्रणालियां जो दुश्मन की मिसाइलों, लड़ाकू विमानों सहित किसी भी हमले को करेंगी नाकाम

सभी देखें

नवीनतम

और बढ़ी पाकिस्‍तान के दिल की धड़कन, भारत में 244 जगहों पर मॉक ड्रिल, कल इन शहरों में बजेगा सायरन

Sanchi Milk Price : Amul और Mother Dairy के बाद सांची का दूध भी महंगा, 2 रुपए बढ़े दाम

MG Windsor EV Pro: 449KM की, ADAS की सेफ्टी, लॉन्च हुई धांसू इलेक्ट्रिक कार

वॉर मॉक ड्रिल में क्या है हवाई हमले वाले सायरन बजाने के पीछे की मंशा, सायरन सुनते ही क्या करें?

मॉक ड्रिल के लिए दिल्ली तैयार, कैेसे हैं सुरक्षा इंतजाम?

अगला लेख