मोदी मंत्रिमंडल में मध्यप्रदेश से इन चेहरों को मिल सकता है मौका, चौंका सकते हैं नए चेहरे

विकास सिंह
भोपाल। तीस मई को शाम 7 बजे प्रधानमंत्री मोदी नरेंद्र एक बार फिर प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति भवन की ओर से जो ट्वीट किया गया है, उसके मुताबिक प्रधानमंत्री के साथ उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी भी शपथ लेंगे। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि वो कौन से चेहरे होंगे, जो इस बार मध्य प्रदेश से मोदी कैबिनेट में शामिल होंगे। लोकसभा चुनाव में भाजपा ने मध्य प्रदेश में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 29 में से 28 सीटों पर जीत दर्ज की है। ऐसे में 28 सांसदों में से कई ऐसे चेहरे हैं जो इस बार मोदी मंत्रिमंडल में नजर आ सकते हैं।
 
नरेंद्र सिंह तोमर : वर्तमान में मोदी कैबिनेट में मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का फिर एक बार कैबिनेट मंत्री बनना तय माना जा रहा है। मुरैना से लोकसभा सांसद चुने गए नरेंद्र सिंह तोमर को कैबिनेट में महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी मिल सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी और पिछले कार्यकाल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले नरेंद्र सिंह तोमर को पांच अहम विभागों में से किसी एक की जिम्मेदारी भी मिल सकती है।
 
राकेश सिंह : जबलपुर से चौथी बार लोकसभा सांसद चुने गए राकेश सिंह को भी मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के करीबी माने जाने वाले राकेश सिंह ने पिछली लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक की जिम्मेदारी का सफलतापूर्वक निर्वाहन किया था। इस बार लोकसभा में उनके पिछले प्रदर्शन और मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के तौर पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उन्हें मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। राकेश सिंह को संसदीय कार्य की अच्छी जानकरी होने के लिए संसदीय कार्यमंत्री जैसा अहम विभाग भी सौंपा जा सकता है।
 
प्रहलाद पटेल : दमोह से सांसद चुने गए प्रहलाद पटेल को इस बार मोदी कैबिनेट में जगह मिल सकती है। अटल कैबिनेट में मंत्री रह चुके प्रहलाद पटेल पांचवीं बार सांसद चुने गए हैं। पूर्वोतर राज्य मणिपुर का प्रभारी होते हुए प्रहलाद पटेल के किए गए कामों के चलते उनको मंत्री बनाया जा सकता है।
 
डॉक्टर वीरेंद्र खटीक : सातवीं बार सांसद चुने गए वीरेंद्र खटीक को फिर एक बार मंत्री बनाया जा सकता है। पिछली मोदी सरकार में राज्यमंत्री रहे वीरेंद्र खटीक को इस बार कैबिनेट मंत्री या राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार की जिम्मेदारी दी जा सकती है।
 
रीति पाठक : सीधी से फिर से सांसद चुनी गईं रीती पाठक इस बार मोदी कैबिनेट में शामिल होकर लोगों को चौंका सकती हैं। कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय सिंह को हराने और कैबिनेट में महिला चेहरे के तौर पर रीति पाठक को राज्यमंत्री बनाया जा सकता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

Sambhal Violence: संभल हिंसा, SP नेता का आरोप- बरामद हथियारों से गोली चलाती है UP पुलिस

pan 2.0 project : PAN 2.0 आने से क्या अवैध हो जाएगा पुराना PAN Card

ICG ने अंडमान के पास से किया 5500 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त, अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई

LIVE: SC में बोले पीएम मोदी- संविधान की मूल प्रति में भगवान राम

महाराणा प्रताप के वंशजों की लड़ाई: उदयपुर में विश्वराज सिंह और लक्ष्यराज सिंह के विवाद की पूरी कहानी

अगला लेख