Special Story : यूपी चुनाव से पहले भाजपा का बड़ा दांव, मोदी कैबिनेट में इन चेहरों को मिल सकती है जगह

अवनीश कुमार
मंगलवार, 6 जुलाई 2021 (10:16 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 2022 होने वाले विधानसभा चुनाव को अब मात्र 9 से 10 महीने का समय ही बाकी रह गया है। जिसको लेकर बीजेपी ने तैयारियां शुरू करते हुए पार्टी की कमियों की समीक्षा भी शुरू कर दी है। योगी सरकार ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमे वापस लेने का फैसला लिया है। तो वहीं अब केंद्र सरकार चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के अंदर जातिगत समीकरण को ठीक करने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह देने की तैयारी कर रही है। माना जा रहा है कि जल्द ही केंद्रीय मंत्रिमंडल में उत्तर प्रदेश के कई चेहरे शामिल कर लिए जाएंगे और खास तौर से ब्राह्मणों को साधने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल में उत्तर प्रदेश से ब्राह्मण मंत्री बनाए जाने की चर्चा तेज है।
 
पार्टी सूत्रों की माने तो उत्तर प्रदेश के अंदर पार्टी रिपोर्ट के मुताबिक ब्राह्मण पार्टी से खासा नाराज चल रहा है अब उसे साधने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल में ब्राह्मण चेहरे को शामिल करने की चर्चा जोरों पर है और प्रदेश की पूर्व मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, सत्यदेव पचौरी और सासंद रमापति राम त्रिपाठी में से किसी एक को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है।
 
युवाओं को लुभाने के लिए युवा चेहरों के नाम पर कई बार के सांसद वरुण गांधी को भी मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की संभावनाएं दिख रही हैं। दलित चेहरे के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री रामशंकर कठेरिया का नाम लिया जा रहा है।
 
सहयोगी दलों में अपना दल की अनुप्रिया पटेल, जनता दल (यू) के आरसीपी सिंह, और विभाजित लोजपा के पारस गुट के पशुपति पारस के नाम की भी चर्चा हो रही है। माना यह भी जा रहा है कि इन सभी नामों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योगी आदित्यनाथ के बीच चर्चा भी हो चुकी है और जल्द ही इन नामों पर मुहर भी लग सकती है।
 
गौरतलब है कि देश में नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में पहली बार मंत्रिमंडल फेरबदल की संभावनाएं दिखाई पड़ रही हैं जिसके चलते आज देर शाम एक बड़ी बैठक भी होनी है पार्टी सूत्रों की माने तो पिछले 2 से 3 दिनों के अंदर मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है और कई मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है तो वहीं कई नए मंत्री केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किए जा सकते हैं और सबसे ज्यादा तवज्जो उत्तर प्रदेश को दिए जाने की चर्चा चल रही है और उसके पीछे के मुख्य मजा 2022 विधानसभा चुनाव को माना जा रहा है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भाजपा के धाकड़ नेता सड़क पर कर रहे थे सेक्‍स, नेताजी की धाकड़ी हो गई वायरल, जीतू पटवारी ने बताया कुकर्म

हम भूखे मर जाएंगे, पाकिस्तानी सांसद बोले- भारत के 'वॉटर बम' का मसला सुलझाओ

UP : 43 साल बाद जेल से रिहा हुए 103 वर्षीय लखन, जानिए क्‍या है मामला...

CM योगी आदित्यनाथ गरजे, बहुत जी लिया पाकिस्तान, अब उसका टाइम पूरा हुआ

Rajasthan : भाजपा विधायक कंवरलाल की विधानसभा सदस्यता निरस्त

सभी देखें

नवीनतम

सीजफायर को लेकर शशि थरूर ने डोनाल्ड ट्रंप पर कसा तंज, बोले- क्या इसे मध्यस्थता कहते हैं?

Coronavirus : क्‍या फिर डरा रहा कोरोना, केरल में 273 मामले आए सामने, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने की यह अपील

विमानन मंत्री ने की Indigo विमान चालक दल की तारीफ, DGCA करेगा Plane घटना की पूरी जांच

26/11 से पहलगाम तक, UN में भारत ने खोली पाकिस्तान की पोल

डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका, कोर्ट ने हार्वर्ड में विदेशी छात्रों के नामांकन पर रोक संबंधी फैसले पर लगाई रोक

अगला लेख