कौन-कौन बना मोदी कैबिनेट में मंत्री, किसे मिला राज्यमंत्री का दर्जा, देखें List

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 9 जून 2024 (22:43 IST)
Modi Cabinet Ministers 2024 Full List :  18वीं लोकसभा के चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की जीत के बाद BJP के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी ने लगातार तीसरी बार रविवार को भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें यहां राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके साथ ही मोदी ने लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बनने के देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
ALSO READ: पंकज चौधरी : मोदी कैबिनेट में फिर ली मंत्री पद की शपथ, पार्षद से की राजनीतिक जीवन की शुरुआत, 7 बार के सांसद

खरगे भी थे मौजूद : कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे तो मौजूद थे, लेकिन कई अन्य विपक्षी नेता समारोह में शामिल नहीं हुए। शपथ ग्रहण में राजनीति के अनुभवी और नये नेता, कारोबारी, फिल्मी सितारे सहित देशभर से आए करीब नौ हजार लोग मौजूद रहे।
 
पड़ोसी देशों के नेता भी रहे मौजूद : इस समारोह में भारत के पड़ोसी देशों और हिंद महासागर क्षेत्र के सात शीर्ष नेता भी शामिल हुए जिनमें मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, भूटान के शेरिंग तोबगे और सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफिफ प्रमुख हैं।
उद्योगपतियों और बॉलीवुड हस्तियों का जमावड़ा : उद्योगपति गौतम अडाणी, उनकी पत्नी और भाई, मुकेश अंबानी और उनके बेटे और बेटी सहित उनका परिवार, मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ भी वहां मौजूद थे। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रतिभा पाटिल भी इस कार्यक्रम में शामिल हुईं।
 
समारोह में फिल्मी सितारों का भी जमावड़ा देखा गया और बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान, अनिल कपूर, दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत, अक्षय कुमार, रवीना टंडन और अनुपम खेर भी शपथ ग्रहण के गवाह बने। हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा के टिकट पर पहली सांसद चुनी गईं  कंगना रनौत भी राष्ट्रपति के प्रांगण में मौजूद थीं।
 
सहयोगी दलों के इन नेताओं ने ली शपथ : सहयोगी दलों में जनता दल सेक्युलर नेता एचडी कुमारस्वामी, हिन्दुस्तान अवामी मोर्चा (सेक्युलर) प्रमुख जीतन राम मांझी, जदयू नेता ललन सिंह और तेदेपा के के. राम मोहन नायडू ने मंत्री पद की शपथ ली। 
 
ट्रांसजेंडर और मजदूर : सत्ता के केंद्र के विपरीत छोर पर हाशिए पर रहने वाले ट्रांसजेंडर समुदाय के लोग और साथ ही सफाई कर्मचारी और सेंट्रल विस्टा परियोजना मे काम करने वाले निर्माण मजदूर भी भव्य समारोह के गवाह बने। 
<

एनडीए सरकार में मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले सभी साथियों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। मंत्रियों की इस टीम में युवा जोश और अनुभव का अद्भुत संगम है। हम सभी देशवासियों का जीवन बेहतर बनाने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखेंगे। pic.twitter.com/vLcufkcOf1

— Narendra Modi (@narendramodi) June 9, 2024 >
नई मंत्रिपरिषद में 30 कैबिनेट, 5 स्वतंत्र प्रभार वाले राज्यमंत्री और 36 राज्यमंत्री रखे गए हैं। देखें पूरी लिस्ट कौन-कौन बना मंत्री 
ALSO READ: इंदौर के BJP कार्यालय में लगी आग, PM मोदी के शपथ ग्रहण के दौरान मन रहा था जश्न
कैबिनेट मंत्री
ALSO READ: चुनाव हारने पर भी रवनीत सिंह बिट्टू को BJP ने बनाया मंत्री, अमित शाह ने निभाया वादा
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
 
राज्यमंत्री

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

तिरुपति लड्डू विवाद : प्रसाद के लड्‍डुओं में जानवरों की चर्बी, SIT करेगी जांच, 4 घंटे की शुद्धिकरण पूजा

बेंगलुरू में श्रद्धा वालकर जैसा हत्याकांड, 29 साल की महिला के 50 टुकड़े, बंगाल से कैसे जुड़े हैं तार

बदलापुर रेप के आरोपी अक्षय शिंदे की मौत, क्राइम ब्रांच ने की मौत की पुष्टि

राष्ट्रपति भवन में बस्तर के नक्सल पीड़ितों ने रखी अपनी पीड़ा, साय की संवेदनशील पहल का हुआ उल्लेख

चाइल्ड पोर्नोग्राफी देखना अपराध, SC का फैसला, पोर्न एडिक्शन से मासूमों के यौन उत्पीड़न में इजाफा

सभी देखें

नवीनतम

बंगाल में मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतरे, रेल यातायात प्रभावित

इजरायल का लेबनान पर सबसे घातक अटैक, 1300 हिजबुल्लाह ठिकानों को ठोका, 500 से ज्‍यादा मौतें, 5 हजार जख्‍मी

कनॉट प्लेस हनुमान मंदिर पहुंचीं आतिशी, मांगा आशीर्वाद

कर्नाटक CM सिद्धरमैया को बड़ा झटका, MUDA मामले में चलेगा मुकदमा, याचिका खारिज

इजराइल पर मिसाइल दागने वाला था हिजबुल्लाह, लेबनान में घरों को बनाया था लॉन्चिंग पैड

अगला लेख