मोदी सरकार के तीन साल, जदयू ने पूछे यह सात सवाल...

Webdunia
रविवार, 21 मई 2017 (08:54 IST)
पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 26 मई को भाजपा सरकार के तीन साल पुरे होने जा रहे हैं। इस अवसर पर सभी मोदी सरकार के काम की समीक्षा अपनी तरह से कर रहे हैं। बिहार में सत्ताधारी जदयू ने भी केंद्र नरेन्द्र मोदी सरकार से इन सात 7 सवालों का जवाब मांगा है।
 
पटना स्थित जदयू के प्रदेश कार्यालय में जदयू प्रवक्ता संजय सिंह, नीरज कुमार ने रविवार को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि 2 करोड़ नौकरियों का वादा करने वाली  भाजपा की केंद्र सरकार 20 हजार नौकरी भी नहीं दे पा रही है।
 
उन्होंने पूछा कि अनूसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ी जातियों की भर्ती में 90  फीसदी की कमी आई है। मात्र 8,436 भर्तियां हुईं। क्या इसे पिछड़ा विरोधी न कहा जाए?  जदयू प्रवक्ताओं ने आरोप लगाया कि देश के युवाओं को हसीन सपने दिखाने वाले लोग  रिक्त स्थानों पर भी भर्तियां नहीं कर रहे हैं? कुल सरकारी नौकरी में 89 प्रतिशत की कटौती  करते हैं, ऐसे में क्या इन्हें युवा विरोधी सरकार कहना गलत होगा? 
 
उन्होंने आरोप लगाया कि 6 महीने में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में सिर्फ 12,000 नौकरियां पैदा  हुई हैं जबकि इस सेक्टर लिए मेक इन इंडिया और स्किल इंडिया का अभियान चलाया गया।  इस पर केंद्र सरकार का क्या कहना है? आईटी व अन्य निजी क्षेत्रों में भारी छंटनी चल रही  है जिसमें तकरीबन 10 लाख के निकाले जाने की संभावना है। कटौती को रोकने के लिए केंद्र  सरकार ने क्या कदम उठाए हैं? 
 
जदयू प्रवक्ताओं ने कहा कि उनकी पार्टी ये सवाल राजनीतिक दृष्टिकोण से नहीं पूछ रही है,  बल्कि यह राष्ट्र निर्माण से जुड़ा सवाल है। बेरोजगार युवाओं से कैसे राष्ट्र निर्माण करेंगे?  कैसे बनेगा भारत विश्व शक्ति अगर हमारे देश के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका नहीं ही  मिलेगा तो? 
 
जदयू प्रवक्ताओं ने यह भी पूछा कि क्या भाजपा कार्यकर्ताओं के बच्चों को सरकारी नौकरी  मिल रही है? उन्हें ये सवाल केंद्र सरकार से करना चाहिए की क्या भाजपा के सपनों में क्या  सिर्फ पूंजीपतियों को ही जगह मिलेगी? 
 
उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 10 सालों में रोजगार सबसे निचले स्तर पर है। रोजगार की नीति नीचे पहुंच गई है। साल 2009 में 12.56 लाख लोगों को रोजगार मिला था और साल 2015 में  यह आंकड़ा 1.35 लाख रह गया। पिछले 4 साल से हर दिन 550 नौकरियां गायब होती चली  जा रही हैं। इस हिसाब से 2050 तक भारत में 70 लाख नौकरियों की कमी हो जाएगी।
 
जदयू प्रवक्ताओं ने आरोप लगाया कि किसान, छोटे खुदरा, वेंडर, दिहाड़ी मजदूर और  इमारती मजदूरों के सामने जीवन का संकट खड़ा होता जा रहा है। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

क्या है सिंधु जल समझौता, जिसे भारत ने रद्द कर पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका

पहलगाम हमले के बाद CCS Meeting के 5 बड़े फैसले कैसे तोड़ देंगे Pakistan की कमर

पहलगाम हमले में 2 लोकल के साथ शामिल थे 7 आतंकी, 3 दिन कश्मीर के लिए भारी, कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के निर्देश

एयरस्ट्राइक के खौफ में पाकिस्तान, PoK में खाली कराए टेरर ट्रेनिंग कैंप, क्या है भारत की रणनीति

हमले का खुफिया इनपुट था फिर चूक कैसे हुई?

सभी देखें

नवीनतम

Weather Update: प्रचंड गर्मी का दौर जारी, IMD का बारिश और लू का अलर्ट, जानें देशभर का ताजा मौसम

Pahalgam Terror Attack : सिंधु जल संधि खत्म होने से कैसे बर्बाद हो जाएगा पाकिस्तान?

राहुल गांधी अमेरिका दौरा रद्द कर भारत लौटे, पहलगाम हमले पर CWC की बैठक में होंगे शामिल

LIVE: पहलगाम आतंकी हमले पर आज सर्वदलीय बैठक, राजनाथ करेंगे अध्यक्षता

जेल में बंद अपराधी कोई गुलाम नहीं, हाईकोर्ट ने क्‍यों की यह टिप्‍पणी

अगला लेख