पीएम मोदी ने पुरी के जगन्नाथ मंदिर में पूजा की

Webdunia
रविवार, 7 फ़रवरी 2016 (15:49 IST)
पुरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को यहां 12वीं सदी के जगन्न्नाथ मंदिर में पूजा की और कहा कि पुरी के लोगों की गर्मजोशी और अपनेपन की भावना ने उनके दिल को छू लिया है।
 
पुजारियों और स्थानीय भाजपा नेताओं के साथ मोदी ने मंदिर में आधे घंटे से ज्यादा समय व्यतीत किया और मंदिर के गर्भगृह में भी गए।
 
उनके साथ मौजूद रहे एक पुजारी ने बताया कि प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी की मंदिर की यह पहली यात्रा है। 2014 के आम चुनाव से पूर्व मोदी ने अपनी इच्छा पूरी होने पर यहां फिर आने का वचन दिया था। मोदी प्रधानमंत्री बन गए और इसीलिए भगवान का आभार जताने के लिए वह यहां आए।
 
प्रधानमंत्री का स्वागत एसजेटीए के मुख्य प्रशासक एससी मोहापात्रा, पुजारियों और अन्य पदाधिकारियों ने मंदिर के लायन गेट पर किया जबकि सैकड़ों लोग मुख्य मार्गों और ग्रांड एवेन्यू के साथ-साथ लगाए गए अवरोधकों के पास उनकी एक झलक पाने के लिए खड़े थे।
 
मंदिर से लौटते हुए क्रीम रंग का कुर्ता पहने और अपने कंधों पर पीले रंग का ‘अंगवस्त्रम्’ डाले मोदी ने मंदिर के सामने ग्रांड रोड पर कतार में खड़े लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।
 
मोदी ने भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने के बाद ट्वीट किया कि पुरी में लोगों की गर्मजोशी और अपनेपन ने दिल को छू लिया।
 
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री लोगों का अभिवादन करने के लिए धीमी गति से चल रही कार के फुट बोर्ड पर खड़े थे। ओडिशा पुलिस ने प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए थे और 250 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया था। मंदिर के सामने ग्रैंड रोड के दोनों ओर की इमारतों की छतों पर भी सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था। 
 
श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने वीआईपी दौरे के लिए मंदिर को खाली कर दिया था। (भाषा)
Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया