नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजधानी दिल्ली में गरवी गुजरात भवन का उद्घाटन करते हुए सोमवार को कहा कि हम 2024 तक हर घर पानी पहुंचाने में सफल होंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि मैं शिलान्यास करता हूं तो उद्घाटन भी करता हूं। उन्होंने कहा कि पहले गुजरात के लोगों को गुजराती खाना पसंद नहीं आता था, लेकिन आज बाहर जाते हैं तो गुजरात का खाना मांगते हैं। गुजरात भवन की अपनी अलग पहचान बननी चाहिए।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 5 साल में गुजरात की विकास दर को रफ्तार मिली है। राज्य की विकास दर 10 प्रतिशत से ज्यादा है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि गुजरात के लोगों ने हमेशा परिश्रम को महत्व दिया है। अकबर रोड पर बना है गुजरात गरवी भवन।