मोदी को ममता की चिट्ठी: पेट्रोल-डीजल पर टैक्स घटाने की मांग

Webdunia
सोमवार, 5 जुलाई 2021 (17:56 IST)
कोलकाता, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मंहगाई के मुद्दे पर उनका ध्यान दिलाया है। ममता बनर्जी ने अपनी चिट्ठी में पेट्रोल और डीजल पर केंद्र सरकार की ओर से लगाए जा रहे टैक्स को कम करने का अनुरोध किया गया है।

साथ ही कहा है कि देश में महंगाई बीते कुछ महीनों में महंगाई जिस तेजी से बढ़ी है, वो चिंताजनक है। ऐसे में सरकार इस ओर गंभीरता से ध्यान दे और लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कदम उठाए।

अपनी चिट्ठी में ममता बनर्जी ने पीएम को कहा है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। मई और जून में पेट्रोल डीजल के दाम तकरीबन हर दूसरे दिन बढ़े हैं। वहीं महंगाई दर के जो आंकड़े सामने आए हैं, वो भी बहुत अच्छे नहीं हैं। रोजमर्रा की चीजों की महंगाई बहुत ज्यादा बढ़ गई है।

ऐसे केंद्र सरकार इसको लेकर कदम उठाए। ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल डीजल पर वसूले जाने वाले टैक्स को लेकर भी सवाल किया है और कहा है कि इसे घटा दिया जाए तो लोगों को काफी राहत मिल सकती है।

देश में मार्च अप्रैल में तेल के दाम काफी हद तक स्थिर रहे थे। 2 मई को पांच राज्यों के चुनाव के नतीजे आने के बाद पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ना शुरू हुए हैं तो बढ़ते ही जा रहा है। पेट्रोल देश के ज्यादातर शहरों में 100 रुपए लीटर से ज्यादा हो गया है। वहीं डीजल भी 100 के आंकड़े पर है।

वहीं महंगाई भी देश में नए रिकॉर्ड कायम कर रही है। थोक और खुदरा महंगाई दर के जो आंकड़े बीते दो महीनों के रहे हैं, वो बताते हैं कि रसोई का बजट बिगड़ चुका है तो रोज के इस्तेमाल की दूसरी चीजें भी महंगी हो गई हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मोदी के बाद कौन? दिल्ली में बंद कमरों में हो रही मैराथन मीटिंग्स ने मचाया सियासी तूफान!

सैनिक वर्दी में आए थे आतंकी, नाम और धर्म पूछकर पर्यटकों को मौत के घाट उतारा, पढ़िए कैसे रची थी पूरी साजिश

एक जोड़ी चप्पल लौटाना पड़ा महंगा, 99 हजार की ऑनलाइन ठगी का हो गए शिकार

आतंकियों ने धर्म पूछा, और मार दी गोली, नवविवाहिता पत्नी के नहीं थम रहे आंसू

मराठवाड़ा में किसानों की आत्‍महत्‍या का आंकड़ा हैरान कर देगा, 3 महीनों में इतने किसानों ने दी जान

सभी देखें

नवीनतम

पहलगाम हमले में सामने आया पाकिस्तानी कनेक्शन, सेना प्रमुख असीम मुनीर पर भी संदेह

भोपाल में वेदान्त की गूंज: पीवीआर आइनॉक्स और राज्य के शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेज मैनिट में आचार्य प्रशांत का संवाद

जल गंगा संवर्धन अभियान में सबकी सहभागिता जरूरी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

MI vs SRH : कोई आतिशबाजी और चीयरलीडर नहीं, पहलगाम पीड़ितों को खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर देंगे श्रद्धांजलि

अगला लेख