मोदी को ममता की चिट्ठी: पेट्रोल-डीजल पर टैक्स घटाने की मांग

Webdunia
सोमवार, 5 जुलाई 2021 (17:56 IST)
कोलकाता, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मंहगाई के मुद्दे पर उनका ध्यान दिलाया है। ममता बनर्जी ने अपनी चिट्ठी में पेट्रोल और डीजल पर केंद्र सरकार की ओर से लगाए जा रहे टैक्स को कम करने का अनुरोध किया गया है।

साथ ही कहा है कि देश में महंगाई बीते कुछ महीनों में महंगाई जिस तेजी से बढ़ी है, वो चिंताजनक है। ऐसे में सरकार इस ओर गंभीरता से ध्यान दे और लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कदम उठाए।

अपनी चिट्ठी में ममता बनर्जी ने पीएम को कहा है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। मई और जून में पेट्रोल डीजल के दाम तकरीबन हर दूसरे दिन बढ़े हैं। वहीं महंगाई दर के जो आंकड़े सामने आए हैं, वो भी बहुत अच्छे नहीं हैं। रोजमर्रा की चीजों की महंगाई बहुत ज्यादा बढ़ गई है।

ऐसे केंद्र सरकार इसको लेकर कदम उठाए। ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल डीजल पर वसूले जाने वाले टैक्स को लेकर भी सवाल किया है और कहा है कि इसे घटा दिया जाए तो लोगों को काफी राहत मिल सकती है।

देश में मार्च अप्रैल में तेल के दाम काफी हद तक स्थिर रहे थे। 2 मई को पांच राज्यों के चुनाव के नतीजे आने के बाद पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ना शुरू हुए हैं तो बढ़ते ही जा रहा है। पेट्रोल देश के ज्यादातर शहरों में 100 रुपए लीटर से ज्यादा हो गया है। वहीं डीजल भी 100 के आंकड़े पर है।

वहीं महंगाई भी देश में नए रिकॉर्ड कायम कर रही है। थोक और खुदरा महंगाई दर के जो आंकड़े बीते दो महीनों के रहे हैं, वो बताते हैं कि रसोई का बजट बिगड़ चुका है तो रोज के इस्तेमाल की दूसरी चीजें भी महंगी हो गई हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

प्रियंका गांधी का PM मोदी पर पलटवार- मेरी मां का मंगलसूत्र देश के लिए कुर्बान

Ballistic Missile : बिना GPS पाक-चीन में मचा सकती है तबाही, भारत ने एक और बैलिस्टिक मिसाइल का किया सफल प्रक्षेपण

मेरठ में गरजीं मायावती, बोलीं मुस्लिमों का हिन्दुत्व की आड़ में हो रहा है शोषण

BJP से निष्कासन के बाद पार्टी और येदियुरप्पा को लेकर क्या बोले पूर्व उपमुख्यमंत्री ईश्वरप्पा?

गिरिराज फिर बोले, पाकिस्तान समर्थक देशद्रोहियों से नहीं मांगूंगा वोट

सरगुजा में पीएम मोदी बोले, कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी

Live : राहुल गांधी बोले, हमारे क्रांतिकारी घोषणापत्र को देखकर प्रधानमंत्री घबरा गए

अमेरिका ने ईरान के साथ कारोबार को लेकर पाकिस्तान को चेताया, दी प्रतिबंध की धमकी

अमेरिका में सरकार ले लेती है 55 फीसदी संपत्ति, कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बयान पर बवाल

DRDO ने विकसित की देश की सबसे हल्की बुलेटप्रूफ जैकेट, जानें क्या है इसकी विशेषता

अगला लेख