मोदी के मंत्री बोले, केजरीवाल ड्रामेबाज...

Webdunia
शनिवार, 23 मई 2015 (16:24 IST)
नई दिल्ली। केंद्र सरकार पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हमला करने के एक दिन बाद केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजीजू ने शनिवार को यह कहते हुए पलटवार किया कि आप नेता बस ड्रामा चाहते हैं जबकि राजग सरकार शासन में यकीन करती है।
 
केजरीवाल ने शुक्रवार को केंद्र पर पिछले दरवाजे से दिल्ली का शासन चलाने का प्रयास करने का आरोप लगाया। उससे पहले गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी कर कहा था कि नौकरशाहों की नियुक्ति में उपराज्यपाल को पूर्ण शक्ति प्राप्त है और स्पष्ट किया था कि उन्हें पुलिस और लोक व्यवस्था जैसे विषयों पर मुख्यमंत्री से परामर्श करने की जरूरत नहीं है।
 
रिजीजू ने यहां एक कार्यक्रम के अवसर पर कहा कि केजरीवाल को जवाब देने की जरूरत ही नहीं है, क्योंकि वे बस ड्रामा चाहते हैं। हम ड्रामे में नहीं, बल्कि शासन में यकीन करते हैं। केजरीवाल और उपराज्यपाल नजीब जंग के बीच दिल्ली सरकार में नौकरशाहों के तबादले और उनकी तैनाती को लेकर तीखा टकराव पैदा हो गया है।
 
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने भी यह कहते हुए आप सरकार पर हमला किया था कि लोगों का प्रयोग बहुत महंगा साबित हुआ है, क्योंकि शासन उनका (आप का) राजनीतिक एजेंडा नहीं है।
 
उन्होंने कहा था कि पिछले कुछ महीनों से दिल्ली में जो कुछ हो रहा है, उससे पता चलता है कि आने वाले दिन बड़े पीड़ादायी हो सकते हैं। आप सरकार एक बड़े जनादेश के साथ आई। उसे अपनी जिम्मेदारियां समझनी चाहिए। लोग शासन चाहते हैं न कि विवाद। अतएव उसे अपनी जिम्मेदारियां समझनी चाहिए तथा लोगों की आकांक्षाएं पूरी करनी चाहिए। (भाषा)
Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

प्रधानमंत्री मोदी बोले- माओवादियों की भाषा बोल रहे हैं राहुल गांधी

टूरिस्टों पर हमले से चिंता में कश्मीरी, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़

प्रयागराज में राहुल और अखिलेश की जनसभा में बेकाबू हुई भीड़, बैरिकेडिंग तोड़ मंच पर चढ़ने लगे लोग

आराध्‍य चतुर्वेदी ने 12वीं CBSE परीक्षा में हासिल किए 94.8% अंक