मोदी का कांग्रेस पर करारा प्रहार, कहा- उनके लिए रक्षा क्षेत्र का मतलब सिर्फ सौदों में दलाली

Webdunia
रविवार, 10 फ़रवरी 2019 (19:45 IST)
तिरुपुर (तमिलनाडु)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी के लिए रक्षा क्षेत्र का मतलब सिर्फ सौदों की दलाली है। मोदी ने यह टिप्पणी तब की, जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाल में राफेल मुद्दे पर एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए अपने हमले तेज किए। रिपोर्ट में कहा गया था कि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) राफेल करार पर रक्षा मंत्रालय के समानांतर बातचीत कर रहा था।
 
पीएम मोदी ने कहा कि समुद्र से लेकर आकाश तक रक्षा से संबंधित कई घोटालों से कांग्रेस का नाम जुड़ा रहा है और इस प्रक्रिया में पार्टी ने अपने शासन के कई वर्षों तक रक्षा बलों का आधुनिकीकरण नहीं होने दिया। यहां से करीब 13 किलोमीटर दूर पेरुमनल्लूर में भाजपा की एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि भाजपा की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की कार्यसंस्कृति पिछली सरकारों की कार्यसंस्कृति से अलग है।
 
मोदी ने कहा कि जिन्हें वर्षों तक देश पर राज करने का मौका मिला, उन्होंने भारत के रक्षा क्षेत्र की चिंता नहीं की। उनके लिए यह क्षेत्र सिर्फ सौदों की दलाली और अपने चुनिंदा दोस्तों की मदद करने के लिए था। राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर एनडीए सरकार का रुख अलग है और सरकार का सपना है कि देश रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भर हो और हमारे सुरक्षा बलों के पास देश को सुरक्षित रखने के लिए हर जरूरी सामर्थ्य हो।
 
उन्होंने दो रक्षा गलियारों के निर्माण के फैसले का भी जिक्र किया जिनमें से एक तमिलनाडु में है। प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य में गलियारा बनने से उद्योग एवं निवेश के विकल्प आएंगे और राज्य के युवाओं के लिए अवसर पैदा होंगे। अपने ऊपर विपक्ष की ओर से किए जा रहे हमलों पर मोदी ने कहा कि मोदी को अपशब्द कहने की राजनीतिक संस्कृति से उन्हें टीवी पर थोड़ी जगह मिल सकती है, लेकिन चुनाव देश के लिए किसी के विजन पर लड़े जाते हैं, न कि अभद्र टिप्पणियों एवं हमलों पर।
 
उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार के अच्छे कार्यों ने कुछ लोगों को बहुत नाखुश कर दिया है और उनकी नाखुशी बेसब्री और मोदी के लिए अपशब्द में बदल गई है। कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत के. कामराज को याद करते हुए मोदी ने कहा कि महान नेता हमेशा चाहते थे कि एक ऐसी सरकार सत्ता में रहे, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ जरा भी नरमी नहीं बरते।
 
मोदी ने कहा कि आपने दिल्ली में एक ऐसी सरकार बिठाई है, जो भ्रष्टाचार पर ताले लगा रही है। एनडीए सरकार ने सामान्य श्रेणी के गरीबों के लिए 10 फीसदी आरक्षण का प्रावधान किया और देश की मौजूदा आरक्षण प्रणाली में बदलाव किए बगैर ऐसा किया गया। प्रधानमंत्री किसान योजना के बारे में मोदी ने कहा कि यह वार्षिक लाभ है और इससे 10 साल में किसानों के बैंक खाते में 7.5 लाख करोड़ रुपए जाएंगे।
 
कई परियोजनाओं के लिए रखी जा रहीं आधारशिलाओं की तरफ इशारा करते हुए मोदी ने कहा कि हमारा लक्ष्य हर भारतीय की जिंदगी की सहूलियतों में सुधार करना है। मोदी ने जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी उनमें चेन्नई एवं तिरुचिरापल्ली में नया विमानन आधारभूत ढांचा और चेन्नई पोर्ट से चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की मनाली रिफाइनरी तक कच्चे तेल की पाइपलाइन बिछाने की परियोजनाएं शामिल हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Chandrayaan-3 को लेकर ISRO का बड़ा खुलासा, क्या सच होगा आशियाने का सपना

Disha Salian Case से Maharashtra में सियासी भूचाल, अब नारायण राणे का बयान, उद्धव ठाकरे का 2 बार आया कॉल

Airlines ने लंदन हीथ्रो Airport पर फिर शुरू कीं उड़ानें, आग लगने से 18 घंटे बाधित था परिचालन

नागपुर हिंसा पर CM फडणवीस का नया बयान, दंगाइयों से होगी नुकसान की वसूली, नहीं चुकाने पर चलेगा बुलडोजर

Microsoft और Google को टक्कर देने की तैयारी में मोदी सरकार, बनाएगी Made in India वेब ब्राउजर

सभी देखें

नवीनतम

UP : मथुरा में होली पर दलितों को जबरन लगाया रंग, एक-दूसरे पर किया हमला, 42 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

UP : मथुरा में महिला से दुष्‍कर्म, दोषी तांत्रिक को 10 साल की सजा

UP : नाबालिग छात्रा को अगवा कर किया दुष्कर्म, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

Farmers Protest : किसानों ने जलाए मुख्यमंत्री भगवंत मान के पुतले, शंभू और खनौरी बॉर्डर से हटाए जाने का किया विरोध

LIVE : यशवंत वर्मा पर लगे आरोपों की जांच के लिए 3 सदस्यीय समिति का गठन

अगला लेख