टी20 में एमएस धोनी ने बनाया यह रिकॉर्ड और बन गए पहले भारतीय क्रिकेटर

Webdunia
रविवार, 10 फ़रवरी 2019 (19:18 IST)
हेमिल्टन। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने न्यूजीलैंड की धरती पर एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया। धोनी रविवार को जैसे ही मैदान पर उतरे, वे अपने करियर में 300 टी-20 मैच खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए। धोनी ने रोहित शर्मा और सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया है।
 
न्यूजीलैंड दौरे में भारत ने 3 टी-20 मैच खेले और अंतिम मैच हेमिल्टन में खेला गया, जहां भारत रोमांचक क्षणों में यह मैच 4 रन से हारने के साथ ही सी‍रीज 1-2 से हार गया। इन तीनों मैचों में धोनी टीम का हिस्सा थे और उन्होंने अपने क्रिकेटर करियर में टी-20 मैच खेलने का 'तिहरा शतक' जड़कर रिकॉर्ड बना डाला।
 
ALSO READ: ऑकलैंड के ईडन पार्क पर एमएस धोनी की लोकप्रियता ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
 
धोनी 300 टी-20 मैच खेलने वाले भारत के पहले क्रिकेटर हैं। उनके बाद रोहित शर्मा ने 297 और सुरेश रैना ने 296 टी-20 मैच खेले हैं। धोनी का दुर्भाग्य रहा कि पहले 2 मैचों में शानदार बल्लेबाजी के बाद तीसरे टी-20 मैच में वे केवल 2 रन ही बना सके। इस मैच में वे 6ठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे और तब टीम इंडिया मुश्किल में थी। जीत के लिए उसे 35 गेंदों में 71 रनों की दरकार थी।
मिचेल की गेंद पर धोनी गच्चा खा बैठे और टिम साउदी ने टीम इंडिया के इस 'बाहुबली' का सबसे कीमती कैच लपकने में कोई चूक नहीं की। वैसे भी धोनी की न्यूजीलैंड में धूम रही।

वेलिंगटन, ऑकलैंड के बाद हैमिल्टन में भी जब वे बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे तो हजारों प्रशंसक बहुत देर तक उनके लिए शोर मचाते रहे। कई दर्शकों को धोनी की प्रशंसा में हाथ में बैनर और पोस्टर लिए देखा गया। कई प्रशंसक अपने पोस्टर में धोनी के नाम के आगे दिल का चित्र बनाकर लाए थे। (वेबदुनिया न्यूज) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

भारतीय पुरूष टीम की नजरें थॉमस कप खिताब बरकरार रखने पर

धोनी और जोकोविच की दबाव झेलने की काबिलियत के फैन हैं गुकेश

शानदार फॉर्म पाने के बाद दिल्ली भिड़ेगी मुंबई से जिसे है जीत की दरकार

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर की जगह में अब खेलेगा यह अफगानी ऑलराउंडर

Uganda के रमजानी ने T20 World Cup को लेकर कही बड़ी बातें, जिंदगी के सबसे बड़े मौके के लिए हैं तैयार

अगला लेख