मोदी ने विपक्षी गठबंधन पर कहा, जनता को महामिलावट से सावधान रहना चाहिए

Webdunia
शुक्रवार, 8 फ़रवरी 2019 (17:18 IST)
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा के खिलाफ महागठबंधन बनाने की चल रही कोशिशों पर तंज कसते हुए शुक्रवार को जनता से इस 'महामिलावट' के प्रति सावधान रहने को कहते कहा कि अगर उनकी पार्टी वापस सत्ता में नहीं आ पाती है तो मतदाताओं को इस 'महामिलावट' के प्रति सावधान रहना होगा। मोदी ने यहां एक रैली में कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेता कानूनी दावपेंच में उलझे हुए हैं।
 
प्रधानमंत्री ने रायगढ़ जिले के कोडातराई में एक रैली में कहा कि (गांधी) परिवार के अधिकतर सदस्य या तो जमानत पर बाहर हैं अथवा उन्हें अग्रिम जमानत मिली हुई है। कांग्रेस ने राज्य में किसानों को ऋणमाफी के मुद्दे पर धोखा दिया है। चुनावी लाभ के लिए कांग्रेस हर 10 साल में ऋणमाफी का वादा लेकर आ जाती है।
 
मोदी ने कहा कि केवल उन्हीं किसानों का ऋण माफ किया गया जिन्होंने को-ऑपरेटिव और ग्रामीण बैंकों से ऋण लिया था। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन लोगों के लोन का क्या जिन्होंने राष्ट्रीकृत बैंकों से लोन लिया है? क्या वे ऋणमाफी के हकदार नहीं हैं।
 
अपने हमले जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने लोगों को ऋणमाफी की कसौटी के बारे में जानकारी क्यों नहीं दी? यह धोखाधड़ी है। उन किसानों का क्या जिन्होंने 'साहूकारों' और रिश्तेदारों से ऋण लिया था। उनके ऋण कौन माफ करेगा? ऋणमाफी के नाम पर कांग्रेस ने बिचौलियों को लाभ पहुंचाया है।
 
मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने सीबीआई को राज्य में नहीं आने देने का निर्णय किया है। उन्होंने प्रश्न किया कि अगर किसी ने कुछ गलत नहीं किया तो क्या वह जांच से घबराएगा? उन्होंने प्रश्न किया कि क्या कोई एजेंसी बिना किसी कारण के पूछताछ कर सकती है? लोगों को इसमें (सीबीआई जांच) कोई समस्या नहीं है लेकिन कांग्रेस को है।
 
प्रधानमंत्री कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने खुद को 'आयुष्मान भारत योजना' से अलग करके राज्य के गरीब लोगों को स्वास्थ्य सेवा से दूर कर दिया है। मैं आपके बीच एक नए भारत के लिए नया जनादेश मांगने आया हूं। भाजपा की अगुवाई वाली सरकार के प्रयासों की बदौलत भारत में गरीबी कम होने लगी है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Marathi row : बिहार आओ, पटक-पटककर मारेंगे, मराठी भाषा विवाद में BJP सांसद निशिकांत दुबे की राज ठाकरे को धमकी

Video : 15 फुट लंबे किंग कोबरा को 6 मिनट में महिला वन अधिकारी ने बचाया, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Chirag Paswan : बिहार में NDA की परेशानी को क्यों बढ़ा रहे हैं मोदी के 'हनुमान', कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश पर निशाना

Bihar : पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या, 250 लोगों ने डायन बताकर परिवार को मारा

सऊदी अरब में मृत्युदंड रिकॉर्ड स्तर पर, जानिए कितने लोगों को दी फांसी

सभी देखें

नवीनतम

कौन है अर्चिता फुकन? एडल्ट स्टार के साथ तस्वीर ने मचाया बवाल, क्या AI अवतार है 'बेबीडॉल आर्ची'

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से हाहाकार, 7 जिलों में अचानक बाढ़ का खतरा, 225 सड़कें बंद

Chatgpt से भूलकर भी न पूछें ये 10 सवाल, हो जाएग अर्थ का अनर्थ

तमिलनाडु में दर्दनाक हादसा, ट्रेन से टकराई स्कूल बस, 3 छात्रों की मौत

इजराइल के साथ युद्ध में 1060 ईरानियों की मौत

अगला लेख