महिला विरोधी है नरेंद्र मोदी!

Webdunia
मंगलवार, 9 जून 2015 (11:19 IST)
हाल ही में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश के दौरे पर थे। बांग्लादेश दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के भाषण में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को लेकर की गई एक टिप्पणी की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है।
प्रधानमंत्री के इस बयान को महिलाओं का अपमान बताया जा रहा है। सोमवार को इस संबंध में ट्विटर पर हैशटैग #DespiteBeingAWoman पूरे दिन ट्रेंड करता रहा। 
 
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भारत रवानगी के पहले ढाका विश्वविद्यालय में भाषण दिया था। भाषण में मोदी ने कहा था,'एक महिला होते हुए भी शेख हसीना ने आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पॉलिसी अपना रखी है।'
 
मोदी ने तो इस बयान में शेख हसीना की प्रशंसा की है, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग इसको लेकर उन पर लगातार ताने कस रहे हैं। कुछ लोगों के मुताबिक यह विश्व भर की महिलाओं का अपमान है। मोदी के इस बयान को महिलाओं को नीचा दिखाए जाने वाला बताया जा रहा है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश को बंगलादेश कह कर संबोधित किया। जिसको लेकर भी उनकी आलोचना हो रही है।   
 
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिलाओं के मुद्दे को लेकर सुर्खियों में आए हैं बल्कि इससे पहले भी महिलाओं पर बयान को लेकर मोदी का विरोध हो चुका है।

2012 में नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता शशि थरूर पर एक रैली में हमला करते हुए उनकी स्व. पत्नी सुनंदा पुष्कर को लेकर विवादास्पद बयान दिया था। उन्होंने सुनंदा को 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड बताते हुए कहा था, 'वाह क्या गर्लफ्रेंड है। आपने देखी है कभी 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड?'
 
 
व्हिर्लिंग दरवेश ने ट्वीट किया, आपका क्या मतलब है मि. पीएम महिला होना हमारे लिए ना ही कोई बाधा है और ना कभी रहा है।
 
कनिका गहलोत लिखती हैं, जशोदाबेन को महिला होने के बावजूद अपने सवालों के जवाब मांगने के लिए कई अधिकारियों के पास जाना पड़ता है।  
 
अमीना ने ट्वीट किया, आप ऐसा कह सकते हैं जब आपके देश में एक सशक्त महिला प्रधानमंत्री रही हो। यह शर्मनाक है। 
    
चंद्रिका परमार ट्वीट किया, ' विकसित देशों के पहले दक्षिण एशिया में महिलाएं प्रधानमंत्री रही हैं।
Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

Lok Sabha Elections 2024 : रायबरेली में भाजपा ही करेगी राहुल गांधी की जीत आसान

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

जर्मन मीडिया को भारतीय मुसलमान प्रिय हैं, जर्मन मुसलमान अप्रिय

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव