नेटफ्ल‍िक्‍स से ‘मनी ह‍िस्‍ट’ के गायब होते ही थम गई दुन‍िया की सांसें!

नवीन रांगियाल
वेब सीरीज में सबसे पापुलर क्राइम सीरीज ‘मनी ह‍िस्ट’ उस समय ट्व‍ि‍टर पर अचानक ट्रेंड करने लगा जब कुछ देर के ल‍िए नेटफ्ल‍िक्‍स से यह सीरीज दि‍खना बंद हो गई। लोग इस बारे में तरह-तरह की अटकलें लगाने लगे। कुछ ही देर में इस ट्रेंड को लेकर हजारों लोगों ने ट्वीट कर डाले।

यह सब उस वक्‍त हुआ जब लोगों को मनी ह‍िस्‍ट के पांचवें पार्ट का बेसब्री से इंतजार है। इस क्राइम सीरीज के चार पार्ट बेहद पापुलर हो चुके हैं। कई इंड‍ियन सेल‍िब्रटीज इसके दीवाने हो चुके हैं। ऐसे में नेटफ्लि‍क्‍स से इस सीरीज का गायब हो जाने से लोग शॉक्‍ड रह गए।

दरअसल मनी ह‍िस्‍ट नेटफ्ल‍िक्‍स का ओर‍िज‍िनल शो है। इस शो की बहुत बडी फैन फॉलोइंग है। नेटफ्ल‍िक्‍स से अचानक कुछ देर के ल‍िए यह शो पुल बैक होने पर एक यूजर ने ल‍िखा,

साल 2020 पहले से ही इतना बुरे द‍िन दि‍खा रहा है। प्‍लीज ऐसा मत करो।

एक यूजर ने ल‍िखा क‍ि क्‍या प्रोफेसर ने नेटफ्लि‍क्‍स पर भी डकैती डाल दी है।

प्रोफेसर दरअसल इस शो का मुख्‍य और लोकप्रि‍य क‍िरदार है।

क‍िसी ने ल‍िखा क‍ि अगर यह सही है तो इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता क‍ि मनी ह‍िस्‍ट अब देखने को नहीं म‍िलेगा।

जब मनी ह‍िस्‍ट ट्व‍िटर पर ट्रेंड करने लगा तो लोगों को लगा क‍ि शायद इसके पांचवें सीजन को रीलीज क‍िया गया है लेक‍िन हकीकत देखकर वे चौंक गए। हालांक‍ि कई लोगों ने ल‍िखा क‍ि मनी ह‍िस्‍ट नेटफ्ल‍िक्‍स से हटाया नहीं गया है यह सि‍र्फ एक अफवाह है।

‘मनी ह‍िस्‍ट’ दरअसल एक स्‍पेन‍िश क्राइम सीरीज है। इसके चार सीजन बेहद पापुलर हो चुके हैं। इसमें दुन‍िया की सबसे बडी डकैती का प्‍लांड की जाती है। इस सीरीज के सारे क‍िरदार भी बहुत पापुलर हो चुके हैं।

यह सीरीज रॉयल मिंट ऑफ स्पेन की डैकेती पर बेस्ड है। इस सीरीज में एक मास्टर प्लान के साथ क्रिमिनल बैकग्राउंड के लोग डकैती का प्लान करते हैं जो हिस्ट्री की सबसे बड़ी डकैती है। सभी रॉबर्स को इकट्टा कर उनकी टीम बनाने वाला एक व्यक्ति है जिसे प्रोफेसर का नाम द‍िया गया हैं। प्रोफेसर अलग-अलग चोरी के बैकग्राउंड के इन लोगों की एक टीम बनाता है और 6 महीने इन्हें ट्रेनिंग देता है, जिसके बाद रॉयल मिंट में डैकेती की जाती है। वेब सीरीज के पहले सीजन में प्लान की प्रक्रिया को दिखाया गया है।

इसमें डकैती का प्‍लान और इसके क‍िरदारों को इतना चालाक और तेज बताया गया है क‍ि आप स्‍क्रीन से नजर नहीं हटा सकते। इसमें प्‍यार, रि‍लेशनशि‍प, इमोशन और इतना थ्र‍िल डाला गया है क‍ि आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। सस्‍पेंस इस कदर है क‍ि क‍िरदारों के नाम भी एक दूसरे को पता नहीं होते हैं। उन्‍हें टोक्यो, बर्लिन, रियो और मॉस्‍को के नाम बुलाया जाता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख