मानसून सत्र में इन मुद्दों पर सरकार को घेर सकता है विपक्ष!

Webdunia
शनिवार, 8 जुलाई 2017 (23:11 IST)
नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र में सुचारू कामकाज सुनिश्चित करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने 16 जुलाई को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। मानसून सत्र 17 जुलाई से शुरू हो रहा है और 11 अगस्त को समाप्त होगा। 
       
सूत्रों के अनुसार, सर्वदलीय बैठक संसद भवन परिसर में शाम सात बजे होगी। बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा लोकसभा के सभी दलों के नेताओं के भाग लेने की उम्मीद है। सूत्रों का कहना है कि उसी दिन सुबह संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार की ओर से भी सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। 
       
मानसून सत्र 17 जुलाई से शुरू हो रहा है और 11 अगस्त को समाप्त होगा। इस सत्र में सरकार कुछ महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने की कोशिश करेगी और कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा होगी। विपक्षी दल इस सत्र के दौरान एकजुट होकर विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे।
       
सिक्किम में सीमा पर चीन के साथ जारी तनाव, कश्मीर में गम्भीर स्थिति, पाकिस्तान के प्रति मोदी सरकार की नीति और गोरक्षकों के उत्पात जैसे मुद्दों पर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस तथा कुछ अन्य पार्टियां सरकार की आलोचना कर रही हैं। कांग्रेस वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लेकर भी सरकार को घेरने में लगी है। उसका कहना है कि जीएसटी का मौजूदा स्वरूप छोटे कारोबारियों के खिलाफ है। इससे तय है कि विपक्षी दल इन मुद्दों को संसद सत्र में भी जोरशोर से उठाएंगे। 
        
राष्ट्रपति पद के चुनाव में 17 विपक्षी दलों ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार के खिलाफ अपना संयुक्त उम्मीदवार उतारा है। कांग्रेस इस प्रयास में है कि विपक्ष की यह एकता संसद में भी दिखाई दे। जनता दल यू ने राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष का साथ नहीं दिया है और ऐसी कोशिश हो रही है कि उसे भी अन्य मुद्दों पर साथ लिया जाए। (वार्ता) 
Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

प्रधानमंत्री मोदी बोले- माओवादियों की भाषा बोल रहे हैं राहुल गांधी

टूरिस्टों पर हमले से चिंता में कश्मीरी, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़

प्रयागराज में राहुल और अखिलेश की जनसभा में बेकाबू हुई भीड़, बैरिकेडिंग तोड़ मंच पर चढ़ने लगे लोग

फूलपुर में भाषण नहीं दे सके राहुल और अखिलेश, जानिए क्या है वजह

अगला लेख