Dharma Sangrah

Amarnath Yatra : सुरक्षा के लिए सेना ने शुरू किया 'ऑपरेशन शिव', 18 हजार से ज्‍यादा श्रद्धालुओं ने किए अमरनाथ के दर्शन

अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा के लिए 8500 जवान तैनात

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 12 जुलाई 2025 (00:22 IST)
Amarnath Yatra News : सेना ने अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा की खातिर ‘ऑपरेशन शिव’ शुरू करते हुए गुफा मंदिर तक जाने वाले दोनों मार्गों पर एवं अन्य संबंधित स्थानों पर 8,500 सैनिकों को तैनात किया है एवं मानवरहित हवाई प्रणाली (सी-यूएएस) ग्रिड भी स्थापित किया है। शुक्रवार को कुल 18,010 तीर्थयात्रियों ने 3,800 मीटर ऊंचे पवित्र गुफा मंदिर में दर्शन किए। 3 जुलाई को यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक कुल 1,63,726 यात्री हिम शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं।
 
एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अमरनाथ गुफा के लिए 2 मार्गों से तीन जुलाई को 38 दिवसीय यात्रा आरंभ हुई थी। इनमें अनंतनाग जिले में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबा नुनवान-पहलगाम मार्ग और गंदेरबल जिले में 14 किलोमीटर लंबा बालटाल मार्ग हैं। इस यात्रा का समापन नौ अगस्त को होगा।
ALSO READ: Amarnath Yatra 2025 New Advisory : अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस की नई एडवाइजरी, बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए जा रहे हैं तो जरूर पढ़ें
रक्षा प्रवक्ता ने कहा, भारतीय सेना ने अमरनाथ यात्रा का सुचारू और सुरक्षित संचालन सुनिश्चित करने के लिए नागरिक प्रशासन और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के साथ निकट समन्वय में ‘ऑपरेशन शिव’ शुरू किया है। उन्होंने कहा, इस वर्ष के उन्नत सुरक्षा ढांचे के तहत 8500 से अधिक सैनिकों को तैनात किया गया है, जिन्हें व्यापक तकनीकी और परिचालन संसाधनों की सुविधा प्रदान की गई है।
 
‘ऑपरेशन शिव’ के तहत प्रमुख तैनाती और कार्यों का विवरण देते हुए प्रवक्ता ने कहा कि नियमित ‘यूएवी’ मिशनों और यात्रा मार्गों और पवित्र गुफा की लाइव निगरानी के अलावा ड्रोन खतरों को बेअसर करने के लिए 50 से अधिक ‘सी-यूएएस’ और ‘इलेक्ट्रॉनिक युद्ध (ईडब्ल्यू)’ प्रणालियों के साथ एक ‘काउंटर-यूएएस ग्रिड’ स्थापित किया गया है।
ALSO READ: अमरनाथ यात्रा पयार्वरण में नया मंत्र, बोल बम, यात्रा मार्ग को कचरा मुक्त रखेंगे हम
प्रवक्ता ने कहा कि ‘ऑपरेशन शिव’ पवित्र तीर्थयात्रा पर जाने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित, निर्बाध और आध्यात्मिक रूप से संतुष्टिदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए भारतीय सेना की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
18000 से अधिक श्रद्धालुओं ने किए अमरनाथ गुफा के दर्शन : दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा मंदिर में शुक्रवार को 18000 से अधिक तीर्थयात्रियों ने हिम शिवलिंग के दर्शन किए। शुक्रवार को कुल 18,010 तीर्थयात्रियों ने 3,800 मीटर ऊंचे पवित्र गुफा मंदिर में दर्शन किए।
 
तीर्थयात्रियों में 12,838 पुरुष, 4,343 महिलाएं, 223 बच्चे, 141 साधु, 8 साध्वियां, दो तृतीय लिंगी और सुरक्षाबल के 455 जवान शामिल थे। अधिकारियों ने बताया कि 3 जुलाई को यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक कुल 1,63,726 यात्री हिम शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं। (इनपुट भाषा)
फोटो सौजन्‍य : यूएनआई
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

दिल्ली के लोग किस मौसम का मजा लें, PM मोदी के बयान पर बोलीं प्रियंका गांधी

Samsung Galaxy Tab A11 भारत में लॉन्च, AI फीचर्स और दमदार बैटरी के साथ मचा देगा धमाल

kharge vs nadda : जगदीप धनखड़ के जिक्र पर राज्यसभा में बवाल, नड्डा ने खरगे को दे डाली डॉक्टर के पास जाने की सलाह

MSP और कर्जमाफी को लेकर 5 जिलों के हजारों किसानों का हाईवे जाम, आटा-दाल साथ लाए, रूट डायवर्ट, आमजन परेशान

संसद परिसर में कुत्ते पर कलह, रेणुका चौधरी ने कहा- छोटा सा तो है, काटने वाले तो...

सभी देखें

नवीनतम

अचानक इंदौर के दयालबाग स्थित आश्रय स्थल पहुंचे मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव, ली सुविधाओं की जानकारी

Sanchar Saathi App क्या है और सरकार ने स्मार्टफोन कंपनियों क्यों दिया आदेश, कैसे रुकेंगे साइबर क्राइम

VIT प्रबंधन का तानाशाही रवैया, जांच रिपोर्ट में खुलासा, 35 स्टूडेंट्स को पीलिया, यूनिवर्सिटी से 7 दिन में जवाब तलब, बड़े एक्शन की चेतावनी

गीता का प्रत्येक अध्याय ज्ञान, विज्ञान, दर्शन, योग और कर्तव्य की भावना से परिपूर्ण : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

किसानों की समृद्धि के लिए पश्चिम यूपी के गांवों में पहुंच रही योगी सरकार

अगला लेख