Covid Roundup: केरल में Corona के 7000 से ज्यादा केस, आंध्र प्रदेश में 481

Webdunia
शुक्रवार, 29 अक्टूबर 2021 (21:51 IST)
तिरुवनंतपुरम/बेंगलुरु/अमरावती। केरल में शुक्रवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 7,772 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 49,44,857 हो गई। इसके अलावा 471 और रोगियों की मौत की पुष्टि होने के साथ ही मृतकों की तादाद बढ़कर 31,156 तक पहुंच गई है।
 
राज्य सरकारी की विज्ञप्ति के अनुसार बृहस्पतिवार से 6,648 और लोगों के संक्रमण के उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 48,43,5768 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 78,722 है। बीते 24 घंटे में 71,681 नमूनों की जांच की गई।
 
कर्नाटक में 381 : कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 381 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 29,87,694 हो गई। इसके अलावा सात रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 38,061तक पहुंच गई है।
 
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 305 और लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 29,40,978 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 8,626 है। आज राज्य में अब तक 5.06 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है। इसके अलावा कोविड-19 रोधी टीकों की 6.5 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी है।
 
आंध्र में 481 : आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 481 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 20,65,716 हो गई। इसके अलावा एक और रोगी की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 14,367 हो गई है।
 
राज्य सरकार के एक बुलेटिन के अनुसार 385 और लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या 20,46,512 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 4,837 है। राज्य में अब तक कुल 2.94 करोड़ नमूनों की जांच की जा चुकी है। आज 39 हजार से अधिक नमूनों की जांच की गई।
 
जम्मू कश्मीर में 90 नए मामले : जम्मू-कश्मीर में कोरोना वारस संक्रमण के 90 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3,32,053 हो गई। केंद्र शासित प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 से किसी रोगी की मौत नहीं हुई।
 
अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 872 है। ठीक हो चुके लोगों की तादाद 3,26,749 जबकि मृतकों की संख्या 4,432 है।
 
मिजोरम में 590 से ज्यादा : मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 592 नए मामले सामने आए और तीन रोगियों की मौत हुई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,20,088 और मृतकों की तादाद 427 है।
अधिकारी ने कहा कि बृहस्पतिवार शाम से कम से कम 1,094 लोग संक्रमण से उबरे हैं, जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 1,12,846 तक पहुंच गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 6,815 हो गई है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

हरदोई में अजब-गजब: बुलडोजर योगी की छवि के साथ नन्हा कावड़िया बना आकर्षण का केंद्र

राजस्थान में भारी बारिश से लोगों को मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने जताई उम्म‍ीद

दल हित में मत भले ही न मिलें, लेकिन देश हित में मन जरूर मिलें : प्रधानमंत्री मोदी

2006 मुंबई ट्रेन ब्लास्ट केस: बॉम्बे हाई कोर्ट से सभी 12 आरोपी बरी, 189 लोगों की हुई थी मौत

Petrol Diesel Prices: सप्ताह के प्रथम दिन क्या हैं पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव, जा‍नें नई कीमतें

अगला लेख