मंत्री पद पाने मैदान में आए कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, गुर्जर महासभा ने किया समर्थन

एन. पांडेय
शुक्रवार, 29 अक्टूबर 2021 (21:36 IST)
देहरादून। भाजपा छोड़कर कांग्रेस में जाने वाले यशपाल आर्य के मंत्री पद त्यागने के बाद रिक्त हुआ मंत्रालय पाने के लिए अब हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन मैदान में आ गए लगते हैं। अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा ने हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को मंत्री बनाने की मांग की है।

शुक्रवार को खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की मौजूदगी में अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा ने उन्हें मंत्री पद न देने पर नतीजे भुगतने की भी चेतावनी तक डे डाली है। हालांकि विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने इसे चेतावनी नहीं बल्कि सरकार को सुझाव देने की बात कहकर इसका बचाव करने की कोशिश की।

गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग गुर्जर ने कहा कि अगर भाजपा सरकार विधायक चैंपियन मंत्री नहीं बनाती है तो आगे आने वाले चुनाव में भाजपा को नुकसान उठाना पड़ेगा।वीर गुर्जर महासभा के अध्यक्ष अनुराग गुर्जर ने साफ़ कहा कि कि अगर बीजेपी ने उनके राजा साहब यानी कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को मंत्री नहीं बनाया तो आने वाले चुनावों में परिणाम भुगतने पड़ेंगे।

अनुराग ठाकुर कहते दिखे कि अगर मंत्री पद नहीं मिला तो किसान आंदोलन की तरह उत्तर प्रदेश में भी कई जगहों पर बीजेपी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।इस दौरान गर्दन झुकाए विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अपनी मौन स्वीकृति देते दिखाई दिए। कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा कि वे अनुराग ठाकुर के इन बयानों से अपने आप को नहीं जोड़ते।मंत्री बनाना या नहीं बनाना संगठन को तय करना है लेकिन उनका पार्टी को यह सुझाव माना जाए।

उन्होंने कहा कि पूरे देश में किसान आंदोलन के चलते भाजपा का ओबीसी वोट बैंक किसान आंदोलन से जुड़ गया है।लेकिन ओबीसी वर्ग के विधायक को मंत्री पद दिया जाएगा तो भाजपा से दूर हो चुका ओबीसी वर्ग भाजपा से वापस जुड़ जाएगा।आने वाले चुनाव में संगठन को इससे मजबूती मिलेगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

CM धामी ने बदले 18 स्थानों के नाम, औरंगजेबपुर हुआ शिवाजी नगर

कौन हैं निधि तिवारी, बनीं पीएम मोदी की Personal Secretary?

जानिए कौन हैं घिबली' आर्ट की शुरुआत करने वाले हयाओ मियाजाकी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

सावधान! अप्रैल-जून में पड़ेगी सामान्य से ज्यादा गर्मी, लू से होगा सामना

1 अप्रैल की रात से बैंकिंग से लेकर यूपीआई तक बदल रहे हैं ये नियम

सभी देखें

नवीनतम

MP : अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस के डिब्बे में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप, कोई हताहत नहीं

बंगाल में गैस सिलेंडर विस्फोट, 4 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत

साइबर अपराधियों ने ओडिशा के पूर्व IT मंत्री से ठगे 1.4 करोड़

Chhattisgarh : बीजापुर में 13 माओवादी गिरफ्तार, बारूदी सुरंग विस्फोट में थे शामिल

जल संवर्धन के साथ उसका संरक्षण आज की महती आवश्यकता : मोहन यादव

अगला लेख