Jharkhand में Cyber Crime को लेकर CID का बड़ा एक्शन, 8600 से ज्यादा बैंक अकाउंट सील

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 16 जनवरी 2024 (21:02 IST)
More than 8600 bank accounts sealed in Jharkhand due to cyber crime : झारखंड में कथित तौर पर साइबर अपराधियों (cyber criminals) से जुड़े 8,674 बैंक खाते (bank accounts) सील कर दिए हैं। पुलिस को संदेह है कि वे इनका इस्तेमाल लोगों को झांसा देने के लिए कर रहे थे। सीआईडी (CID) के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
 
उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा 2002 खाते देवघर जिले, उसके बाद धनबाद 1,183 और रांची में 959 खाते सील किए गए। झारखंड अपराध जांच विभाग (सीआईडी) के महानिदेशक अनुराग गुप्ता ने बताया कि हमें भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र से सील हुए बैंक खातों का विवरण मिला है और जिला तथा बैंकवार इनकी एक सूची तैयार की गई है। खातों के सत्यापन के लिए विवरण सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक और बैंक के साथ साझा किया जाएगा। इन खाताधारकों का ब्योरा तलाशा जाएगा।
 
'1930' हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायत के आधार पर कार्रवाई : गुप्ता ने बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों में विभिन्न पुलिस द्वारा खाते सील करने की कार्रवाई सीएफसीएफआरएमएस (नागरिक वित्तीय साइबर धोखाधड़ी रिपोर्टिंग और प्रबंधन प्रणाली) पोर्टल और भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र द्वारा घोषित '1930' हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायत के आधार पर की गई है।
 
इस केंद्र की स्थापना गृह मंत्रालय द्वारा समन्वित और व्यापक तरीके से साइबर अपराध से निपटने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों के लिए एक रूपरेखा और पारिस्थितिकी प्रदान करने के लिए की गई थी। भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र की परिकल्पना देश में साइबर अपराधों पर लगाम लगाने के लिए नोडल केंद्र के तौर पर की गई थी।
 
अधिकारी ने बताया कि अगर किसी व्यक्ति से धोखाधड़ी होती है और वह '1930' हेल्पलाइन पर कॉल करता है तो उक्त जानकारी ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज की जाती है और अगर पैसे फर्जीवाड़ा करने वाले के खाते में जमा हुए होते हैं तो उस राशि के लेनदेन पर रोक लगा दी जाती है और ऐसे खाताधारकों की विस्तृत जानकारी पता की जाती है।
 
अधिकारी ने बताया कि 2 साल की अवधि में इन 8,674 खातों से लेनदेन पर रोक लगाई गई है। अगर ये खाते फर्जी या साइबर अपराधियों से जुड़े पाए जाते हैं तो खाताधारकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। झारखंड में साइबर अपराधियों के खिलाफ सीआईडी बड़े पैमाने पर अभियान को अंजाम दे रही है।
 
107 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज : गुप्ता ने बताया कि पिछले 3 माह में कथित तौर पर साइबर अपराधों में शामिल 495 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और साइबर धोखाधड़ी के लिए 107 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसके अलावा साइबर अपराध के खिलाफ अभियान के दौरान अब तक 1,164 मोबाइल फोन और 1,725 सिम कार्ड भी जब्त किए जा चुके हैं। देवघर, गिरिडीह, बोकारो, जामताड़ा और रांची समेत विभिन्न जिलों में साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार छापेमारी की जा रही है।
 
16 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया : पुलिस ने बताया कि सोमवार को बोकारो जिले से 16 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। बोकारो नगर पुलिस उपाधीक्षक कुलदीप कुमार ने बताया कि आरोपी 'को-ऑपरेटिव कॉलोनी' के पास किराए के मकान में रह रहे थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनके पास से मोबाइल फोन, सिम कार्ड, पोस्ट बारकोड, रबड़ मुहर और जाली मुद्रा भी बरामद की हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

रविशंकर प्रसाद का राहुल गांधी पर कटाक्ष, बोले- ट्यूटर बदलना बहुत जरूरी है...

Secular Civil Code लागू करेगी मोदी सरकार, लोकसभा में बोले PM ने किया ऐलान

आज हमने किसान भी खत्म कर दिया और जवान भी, मोदी साहब किसानों को देशद्रोही मत समझिए

Farmer Protest : 16 को देशभर में ट्रैक्टर मार्च, 18 दिसंबर को पंजाब में रेल रोको आंदोलन, एक दिन आगे बढ़ा दिल्ली चलो मार्च

H-1B Visa को लेकर चौंकाने वाली खबर, 50% तक की गिरावट, ट्रंप से पद ग्रहण से पहले टेंशन में क्यों भारतीय

सभी देखें

नवीनतम

India-Sri Lanka : 3 दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे श्रीलंकाई राष्ट्रपति दिसानायके, आज PM मोदी से करेंगे मुलाकात

तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन की हालत नाजुक, अस्पताल में चल रहा इलाज, परिवार ने मांगी फैन्स की दुआएं

MP में फिर बना Guinness World Record, 546 कलाकारों ने दी एक साथ प्रस्तुति, CM मोहन ने प्राप्त किया

LIVE: जयपुर के कोचिंग सेंटर में गैस लीक, 10 से अधिक छात्राएं बेहोश

Maharashtra : 1991 के बाद पहली बार नागपुर के राजभवन में मंत्रियों ने शपथ ली

अगला लेख