जिन घरों की स्त्रियां रोज शौहर बदलती हैं, वे जौहर क्या जानें...

Webdunia
बुधवार, 8 नवंबर 2017 (12:36 IST)
-वेबदुनिया न्यूज डेस्क
उज्जैन। संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्‍मावती' को लेकर जारी विवाद के बीच मध्यप्रदेश के उज्जैन से भाजपा सांसद प्रो. चिंतामणि मालवीय ने बहुत ही तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है। 
 
मध्यप्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रो. मालवीय ने फेसबुक पर लिखी अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि जिन फिल्मकारों के घरों की स्त्रियां रोज अपने शौहर बदलती हैं वे क्या जानें जौहर क्या होता है? अभिव्यक्ति के नाम पर संजय लीला भंसाली की मानसिक विकृति नहीं सहन की जाएगी। 
उन्होंने कहा कि मैं फिल्म पद्मावती का पुरजोर विरोध और बहिष्कार करता हूं। मेरे शुभचिंतकों से अनुरोध करता हूं कि इस फिल्म को बिलकुल न देखें। फिल्म बनाकर चंद पैसों के लालच के लिए इतिहास से छेड़छाड़ करना शर्मनाक और घृणित कार्य है। हर भारतीय नारी की आदर्श रानी पद्मावती पर भारतीयों को गर्व है।
 
उन्होंने आगे लिखा कि रानी पद्मावती ने अपने सतीत्व, देश और समाज की आन, बान और शान के लिए हजारों नारियों के साथ स्वयं को आग में झोंक दिया था। उसे तोड़-मरोड़ कर दिखाना वास्तव में इस देश का अपमान है। भंसाली जैसे लोगों को कोई और भाषा समझ नहीं, इन जैसे लोगों को को सिर्फ जूते की भाषा ही समझ आती है।
प्रो. मालवीय ने कहा कि यह देश रानी पद्मावती का अपमान नहीं सहेगा। हम गौरवशाली इतिहास के साथ छेड़खानी भी बर्दाश्त नहीं कर सकते। अलाउद्दीन खिलजी के दरबारी कवियों द्वारा लिखे गए गलत इतिहास पर संजय लीला भंसाली ने पद्मावती फिल्म बना दी है। यह न सिर्फ गलत है बल्कि निंदनीय है। उल्लेखनीय है कि फिल्म पद्मावती 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। भाजपा में भी इस फिल्म को लेकर विरोध है। पार्टी चाहती है कि यह फिल्म गुजरात चुनाव के बाद ही रिलीज हो। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख