अनंत अंबानी की राधिका मर्चेंट संग हुई सगाई, एंटीलिया में मना जश्न, देखें photos

Webdunia
गुरुवार, 19 जनवरी 2023 (19:15 IST)
मुंबई। उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका की सगाई हो गई है। मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में गोल(गुड़) -धना और चुनरी विधि की रस्में निभाई गईं। इस मौके पर पर अंबानी परिवार के सदस्यों ने एक सरप्राइज डांस परफॉर्मेंस भी दी। राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी आज परिवार और दोस्तों की उपस्थिति में पूरे रस्मों-रिवाजों के साथ सगाई के बंधन में बंध गए। 
 
बुधवार को ही कपल ने मेहंदी सेरेमनी सेलिब्रेट की। राधिका और अंनत का रोका राजस्थान के नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में हुआ था। सगाई समारोह की सामने आई तस्वीरें में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के साथ बड़े बेटे आकाश अंबानी और बहू श्लोका भी नजर आ रही हैं। 
 
उनकी बेटी ईशा अंबानी और दामाद आनंद पीरामल भी दिखाई दे रहे हैं। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की राधिका मर्चेंट के साथ शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। एक भव्य विवाह समारोह में दोनों सात फेरे लेंगे।
 
नृ्त्य का प्रदर्शन : गुजराती हिन्दू परिवारों के बीच पीढ़ियों से चली आ रही, सदियों पुरानी परंपराएं जैसे गोल-धना और चुनरी विधि आदि समारोह स्थल और परिवार के मंदिर में बड़े उत्साह के साथ आयोजित की गईं। दोनों परिवारों ने एक दूसरे को उपहार सौंपे। नीता अंबानी के नेतृत्व में अंबानी परिवार के सदस्यों  द्वारा किया गया नृत्य प्रदर्शन, कार्यक्रम की जान रहा।
 
क्या होती है गोल-धना और चुनरी विधि : गोल-धना का शाब्दिक अर्थ है गुड़ और धनिए के बीज – गोल-धना गुजराती परंपराओं में सगाई के समान एक विवाह पूर्व समारोह है। कार्यक्रम के दौरान इन वस्तुओं को दूल्हे के घर पर वितरित किया जाता है। दुल्हन का परिवार दूल्हे के घर उपहार और मिठाई लेकर आता है और फिर जोड़ा एक दूसरे को अंगूठियों पहनाता है। इसके बाद जोड़ा अपने बड़ों से आशीर्वाद लेता हैं।
शाम के उत्सव के लिए सबसे पहले अनंत की बहन ईशा और परिवार के अन्य सदस्यों ने राधिका को उनके मर्चेंट निवास पर जा कर आमंत्रित किया। इसके बाद अंबानी परिवार ने अपने आवास पर आरती और मंत्रोच्चारण के बीच वधू पक्ष का गर्मजोशी से स्वागत किया।
 
जोड़े के उज्जव भविष्य के लिए भगवान कृष्ण का आशीर्वाद लेने, पूरा परिवार अनंत और राधिका के साथ मंदिर गया। वहां से सभी गणेश पूजा के लिए समारोह स्थल पर गए और उसके बाद पारंपरिक लगन पत्रिका का पाठ किया गया। गोल-धना और चुनरी विधि के बाद अनंत और राधिका के परिवारों के बीच उपहार लिए दिए गए। नीता अंबानी के नेतृत्व में अंबानी परिवार के सदस्यों द्वारा एक आश्चर्यजनक और शानदार नृत्य प्रदर्शन किया गया। जिसको उपस्थित लोगों से काफी वाहवाही मिली। 
 
बहन ईशा ने रिंग सेरेमनी शुरू होने की घोषणा के साथ ही अनंत और राधिका ने परिवार और दोस्तों के सामने एक दूसरे को रिंग पहनाई और उनका आशीर्वाद लिया।
 
नीता और मुकेश अंबानी के बेटे अनंत ने अमेरिका में ब्राउन यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी की और तब से वे रिलायंस इंडस्ट्रीज में विभिन्न क्षमताओं में जुड़े रहे हैं। वे जियो प्लेटफॉर्म्स और रिलायंस रिटेल वेंचर्स के बोर्ड में रहे हैं। वे वर्तमान में रिलायंस के ऊर्जा कारोबार का नेतृत्व कर रहे हैं। शैला और वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका, न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय से स्नातक हैं और एनकोर हेल्थकेयर के बोर्ड में निदेशक के रूप में कार्य करती हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

कौन होगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री, शाह के साथ महायुति के नेताओं का देर रात तक मंथन

Krishna Janmabhoomi : श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस की सुनवाई 4 दिसंबर तक टली, हिंदू पक्ष ने दाखिल किए हैं 18 मुकदमे

Waqf Issue : केरल में मुनंबम जमीन विवाद की जांच करेगा न्यायिक आयोग

LIVE: एकनाथ शिंदे संग अमित शाह और जेपी नड्डा की मीटिंग जारी, देवेंद्र फडणवीस-अजित पवार भी पहुंचे

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक 29 नवंबर को, महाराष्‍ट्र और हरियाणा की हार पर होगा मंथन

अगला लेख