मुकेश अंबानी लगातार 12वें साल देश के सबसे अमीरों की सूची में अव्वल

Webdunia
शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2019 (21:54 IST)
नई दिल्ली। तेल और दूरसंचार से लेकर विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी लगातार 12वें वर्ष देश के 100 अमीरों की सूची में अव्वल बने रहे हैं।
 
फोर्ब्स द्वारा वर्ष 2019 के लिए जारी इस सूची में अंबानी लगातार टॉप पर बने हुए हैं। उनकी कुल संपत्ति 51.4 अरब डॉलर आंकी गई है। पिछले साल के मुकाबले इसमें 40 लाख डॉलर का इजाफा हुआ है। 
 
इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र के प्रमुख उद्योगपति गौतम अडानी इस बार दूसरे सबसे अमीर भारतीय बने हैं। अडानी की कुल संपत्ति 15.7 अरब डॉलर बताई गई है। उन्होंने इस वर्ष 8 पायदान की छलांग लगाई है।
 
अशोक लीलैंड के प्रवर्तक हिंदुजा ब्रदर्स कुल 15.6 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ तीसरे, शापूरजी पालोनजी ग्रुप के पालोनजी मिस्त्री 15 अरब डॉलर के साथ चौथे, कोटक महिंद्रा बैंक के उदय कोटक 14.8 अरब डॉलर के साथ पांचवें और 14.4 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ एचसीएल के शिव नडार इस सूची में छठे स्थान पर हैं। 
 
एवेन्य सुपरमार्ट के राधाकृष्णन दमानी सातवें, गोदरेज परिवार आठवें, आर्सेलर मित्तल के लक्ष्मी मित्तल नौवें और आदित्य बिरला समूह के कुमार मंगल बिरला दसवें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। 
 
इस बार अमीरों की सूची में छह नए अरबपतियों को जगह मिली है जिसमें 1.91 अरब डॉलर की संपत्त‍ि वाले बिजू रवींद्रन, 1.7 अरब डॉलर की संपत्त‍ि के साथ हल्दीराम ग्रुप के मनोहर लाल एवं मधुसूदन अग्रवाल और 1.5 अरब डॉलर के साथ जकुआर समूह के राजेश मेहरा शामिल है। 
 
पिछले साल तक भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति रहे अजीम प्रेमजी इस साल दूसरे पायदान से खिसक कर 17वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उनकी कुल संपत्ति 720 करोड़ डॉलर हो गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि प्रेमजी ने इसी साल मार्च में 52,750 करोड़ रुपए बाजार मूल्य के शेयर दान कर दिए थे जो विप्रो लिमिटेड की 34 फीसदी हिस्सेदारी थी। 
Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

भाजपा मुख्‍यालय जाएंगे केजरीवाल, कहा- सबको जेल भेजने की साजिश

Weather Update : केरल में भारी बारिश की चेतावनी, कुछ जिलों में रेड अलर्ट जारी

Swati Maliwal Assault Case : विभव कुमार को तीस हजारी कोर्ट से बड़ा झटका, खारिज की अग्रिम जमानत याचिका

उत्तर प्रदेश का अपमान करने का मोदी का आरोप एक घटिया रणनीति : एमके स्टालिन

असम के सिल्चर में इंस्टीट्यूट में भीषण आग में कई बच्चे फंसे

अगला लेख