मुकेश अंबानी को मिली Z+ सिक्योरिटी, IB की रिपोर्ट के बाद गृह मंत्रालय का फैसला

भाषा
गुरुवार, 29 सितम्बर 2022 (23:46 IST)
नई दिल्ली। सरकार ने देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी के सुरक्षा कवर को बढ़ाकर ‘जेड प्लस’ कर दिया है जो सुरक्षा की शीर्ष श्रेणी है। सरकार ने खतरा संबंधी धारणा की केंद्रीय खुफिया एवं सुरक्षा एजेंसियों द्वारा समीक्षा किए जाने के बाद यह कदम उठाया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अंबानी (65) को पहली बार 2013 में ‘भुगतान आधार’ पर सीआरपीएफ कमांडो का 'जेड' श्रेणी का सुरक्षा कवर दिया गया था।
 
 उनकी पत्नी नीता अंबानी को 'वाई प्लस' श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है, जिसमें कमांडो की संख्या कम होती है। नवीनतम ब्लूमबर्ग सूचकांक के अनुसार अंबानी दुनिया के 10वें सबसे धनी व्यक्ति हैं।
 
सूत्रों ने बताया कि अंबानी की सुरक्षा को शीर्ष श्रेणी के ‘जेड प्लस’ में बदल दिया गया है और इस संबंध में आवश्यक सूचना जल्दी ही जारी की जाएगी। अंबानी को खतरे की धारणा के संबंध में केंद्रीय खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों से जानकारी मिलने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सिफारिश को औपचारिक रूप दिया।
 
सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को मौजूदा सुरक्षा कवर को बढ़ाकर 'जेड प्लस' करने और उनकी सुरक्षा में और कमांडो शामिल करने के लिए कहा जा सकता है। 
 
 
उनकी सुरक्षा में कुल 40-50 कमांडो शामिल हो सकते हैं जो पाली में काम करते हैं। सीआरपीएफ अभी अंबानी के आवास और कार्यालय परिसर को भी सुरक्षा प्रदान करता है।
 
पिछले साल की शुरुआत में उस समय अंबानी की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी जब मुंबई में उनके आवास के पास विस्फोटकों से लदी एक एसयूवी कार बरामद हुई थी। इसके बाद राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने मामले की जांच शुरू की थी।
 
एक अन्य प्रसिद्ध उद्योगपति और अडाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अडाणी को भी पिछले महीने केंद्र सरकार ने सीआरपीएफ कमांडो का 'जेड' श्रेणी का वीआईपी सुरक्षा कवर मुहैया कराया था। यह सुविधा भी ‘भुगतान के आधार’ पर मुहैया की जा रही है।
 
सीआरपीएफ के महानिदेशक (डीजी) कुलदीप सिंह ने गुरुवार प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बल 119 लोगों को सुरक्षा प्रदान कर रहा है और केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसे ‘वीआईपी’ सुरक्षा मुहैया कराने के लिए एक नयी बटालियन प्रदान की है। इस कार्य के लिए पहले से ही छह बटालियन हैं और ऐसी प्रत्येक इकाई में लगभग 800 कर्मी होते हैं।
 
सीआरपीएफ जिन प्रमुख लोगों को सुरक्षा मुहैया कराता है, उनमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके बच्चे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा शामिल हैं। 
(भाषा-  Edited by Sudhir Sharma)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PM Modi UK Visit : PM मोदी की ब्रिटिश प्रधानमंत्री स्टार्मर से मुलाकात, FTA पर दोनों देशों के हस्ताक्षर, क्या होगा सस्ता

Extra marital affairs के कारण एक और पाकिस्तानी क्रिकेटर का निकाह टूटने की कगार पर

कौन हैं अजय सेठ, जो संभालेंगे IRDAI की कमान?

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले उपराष्ट्रपति चुनाव में INDIA गठबंधन की एकता की अग्निपरीक्षा!

बिहार SIR : चुनाव आयोग ने दी बड़ी राहत, 1 माह में जुड़वा सकेंगे वोटर लिस्ट में नाम

सभी देखें

नवीनतम

शादीशुदा गर्लफ्रेंड नहीं लगा सकती रेप का केस, धोखे और धमकी के खेल पर कानून की नकेल, जानिए पूरा मामला

पाकिस्तान में बारिश का कहर, 26 जून से अब तक 266 लोगों की मौत, 628 घायल

अनिरुद्धाचार्य ने महिलाओं पर यह क्या कह दिया, मच गया बवाल?

भोपाल लव जिहाद कांड में ड्रग्स कनेक्शन का खुलासा, लड़कियों को नशे की लत लगाकर होता था रेप

गुजरात में रफ्तार का कहर, हिट एंड रन मामले में 2 की मौत

अगला लेख