अखिलेश के बयान पर नकवी का पलटवार, बोले- जिन्ना भारत के लिए खलनायक था, खलनायक है और भविष्य में भी रहेगा...

Webdunia
गुरुवार, 11 नवंबर 2021 (22:34 IST)
लखनऊ। देश की आजादी में पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना का नाम लेने के समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, जिन्ना भारत के लिए खलनायक था, खलनायक है और भविष्य में भी रहेगा। कुछ नेता जिन्ना को हीरो की तरह पेश कर रहे हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। देश के बंटवारे के सूत्रधार को देश हमेशा खलनायक के तौर पर याद करेगा।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पुस्तक 'सनराइज ओवर अयोध्या, नेशनहुड इन आवर टाइम्स' का जिक्र करते हुए केन्द्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कांग्रेस और उसके नेता देश की जनता के लिए नॉन परफार्मिंग एसेट (एनपीए) की तरह हैं, जिनके बयान अथवा लेखों को कोई गंभीरता से नहीं लेना चाहता।

लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में आयोजित ‘हुनर हाट’ के शुभारंभ के अवसर पर नकवी ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस के नेता जबरदस्त निराशा और हताशा के शिकार हैं। उन्हें पार्टी के अंदर कोई भाव नहीं दे रहा और बाहर उनका कोई मोल नहीं है। यह कहा जाए कि कांग्रेसी नेताओं का कोई मोलभाव नहीं है और समूची कांग्रेस देश के लिए एनपीए की तरह है जो जनता का विश्वास पूरी तरह खो चुकी है तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जब भी अपराध अथवा संप्रदाय को राजनीति का चोला पहनाएंगे तो उसका हाल कांग्रेस द्वारा गठित की गई सच्चर कमेटी की तरह होगा जिसका कोई भी लाभ अल्पसंख्यक वर्ग को नहीं मिल सका। भाजपा सभी वर्गों के विकास और सशक्तिकरण की दिशा में काम करने में विश्वास करती है।

देश की आजादी में पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना का नाम लेने के समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कहा जिन्ना भारत के लिए खलनायक था, खलनायक है और भविष्य में भी रहेगा। कुछ नेता जिन्ना को हीरो की तरह पेश कर रहे हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। देश के बंटवारे के सूत्रधार को देश हमेशा खलनायक के तौर पर याद करेगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तौर पर देश सुरक्षित हाथों में है। देश के सम्मान, स्वाभिमान और सुरक्षा के दायित्व को मौजूदा सरकार बखूबी निभा रही है और कई मौकों पर उसने इसे सिद्ध भी किया है। राम मंदिर के निर्माण को देश के लिए गौरव का विषय बताते हुए नकवी ने कहा कि जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण पूरा देश चाहता था जिसे नरेन्द्र मोदी सरकार ने संभव कर दिखाया है।

गौरतलब है कि अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि विवाद के ऐतिहासिक फैसले को नौ नवंबर को दो साल पूरे होने के अवसर पर बुधवार को कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या, नेशनहुड इन आवर टाइम्स’ का विमोचन किया था। पुस्तक में हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन आईएसआईएस और बोको हरम से की थी। उन्होंने लिखा है कि आज हिंदुत्व का राजनीतिकरण हो रहा है।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कब-कब हुई भगदड़ की बड़ी घटनाएं, डराने वाले इन आंकड़ों को देखिए

बंगाल की धरती से मोहन भागवत ने बताया RSS का अगला प्लान, हिन्दुओं को लेकर कही बड़ी बात

दिल्ली के CM पर कल खत्म हो सकता है सस्पेंस, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बड़ा अपडेट

अघाड़ी में पड़ी दरार, फडणवीस से मिले उद्धव, शिंदे की शरद पवार ने की तारीफ, महाराष्ट्र में नए सियासी समीकरण

फालतू है कुंभ, लालू यादव ने बताया किसकी गलती से मची नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़

सभी देखें

नवीनतम

US Deportation : 112 डिपोर्ट भारतीयों को लेकर अमृतसर एयरपोर्ट आया तीसरा विमान, क्या बोले CM मान

Maha Kumbh : महाकुंभ में रविवार को 1.36 करोड़ लोगों ने संगम में लगाई डुबकी, 52.83 करोड़ पहुंचा आंकड़ा, ऐसे किया गया क्राउड मैनेजमेंट

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद रविवार को क्या रही स्थिति, पढ़िए हर अपडेट

delhi stampede : कब-कब हुई भगदड़ की बड़ी घटनाएं, डराने वाले इन आंकड़ों को देखिए

Mohan Bhagwat : बंगाल की धरती से मोहन भागवत ने बताया RSS का अगला प्लान, हिन्दुओं को लेकर कही बड़ी बात

अगला लेख