मशहूर संगीतकार ख़य्याम का 92 वर्ष की आयु में निधन, PM मोदी ने ट्‍वीट कर शोक जताया

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 19 अगस्त 2019 (23:13 IST)
मुंबई। अपने जमाने के मशहूर संगीतकार ख़य्याम साहब का लंबी बीमारी के बाद सोमवार को 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने रात 9.30 बजे मुंबई के उपनगर जुहू में सुजय अस्पताल में आखिरी सांस ली। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्‍वीट करके शोक जताया।
 
सोमवार शाम से ही ख़य्याम साहब की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई लेकिन डॉक्टरों की टीम उन्हें बचा नहीं सकी। वे बीते 10 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। जैसे ही ख़य्याम साहब के निधन का समाचार फैला, वैसे ही बॉलीवुड में शोक छा गया। कई फिल्मी सितारों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।
उनका पूरा नाम मोहम्मद जहूर ख़य्याम हाशमी था लेकिन बॉलीवुड में वे 'खय्याम' के नाम से ही मशहूर हुए। उन्होंने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत 1947 में की थी और कई यादगार फिल्मों में अपने संगीत के जादू से करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बना दिया।
फिल्म 'हीर-रांझा' में उन्होंने पहली बार संगीत दिया था। 'उमराव जान' और 'कभी-कभी' फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया था।
 
ख़य्याम साहब की पत्नी जगजीत कौर भी अच्छी गायिका हैं और उन्होंने ख़य्याम के साथ 'बाज़ार', 'शगुन' और 'उमराव जान' में काम भी किया था। फिल्म 'बाजार' का मशहूर गीत 'देख लो आज हमको जी भरके...' जगजीत कौर ने ही गाया है, जो आज तक बड़े चाव से सुना जाता है।
उनके सुरीले संगीत से सजे गीत बेहद कर्णप्रिय हैं। मसलन.. 'बहारों मेरा जीवन भी संवारो', 'वो सुबह कभी तो आएगी', 'तुम अपना रंजो गम अपनी परेशानी मुझे दे दो', 'जाने क्या ढूंढती रहती हैं ये आंखें मुझमें', 'ठहरिए होश में आ लूं', 'शाम-ए-गम की कसम'।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सीमा हैदर के यहां जल्द ही 5वीं बार Good News, हुई गोद भराई की रस्म

न दुल्हन मिली न दहेज, पंचायत ने ऐसी सजा दी कि चौकड़ी भूल गए, एक दुल्हन ने तो सिंदूर ही पोंछ दिया

UP के प्रयागराज में सुहागरात से पहले दुल्हन ने दिया बच्चे को जन्म, ससुराल में मचा हाहाकार

मायावती का भतीजे आकाश पर बड़ा एक्शन, पहले पद छीने, अब पार्टी से निकाल दिया

इंदौर में Eye Specialist को बैडमिंटन खेलने के दौरान आया कार्डियक अरेस्ट, मौत

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली की सड़कों का होगा जीर्णोद्धार, 30 अप्रैल तक भरे जाएंगे 7 हजार गड्ढे

इजराइल की संसद में गार्डों पर भड़की भीड़, चले लात-घूंसे, PM नेतन्याहू पर जमकर निकाला गुस्सा

10 रुपए के लिए पिता का सिर काटा, मुंडी लेकर थाने पहुंचा

ट्रंप के खिलाफ लामबंद हुआ यूरोपीय संघ, 800 अरब यूरो की रक्षा योजना का रखा प्रस्ताव

आदिवासी वर्ग के लिए सीएम डॉ. मोहन यादव की बड़ी घोषणा, अब सरकार मनाएगी भगोरिया जैसे उत्सव

अगला लेख