Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नगालैंड फायरिंग मामले में भारतीय सेना के विशेष बल के खिलाफ FIR, आदिवासी संगठन ने किया 17 मौतों का दावा

Advertiesment
हमें फॉलो करें नगालैंड फायरिंग मामले में भारतीय सेना के विशेष बल के खिलाफ FIR, आदिवासी संगठन ने किया 17 मौतों का दावा
, सोमवार, 6 दिसंबर 2021 (12:23 IST)
नगालैंड। नगालैंड फायरिंग मामले में पुलिस ने भारतीय सेना के 21 पैरा विशेष बलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। नगालैंड पुलिस ने दर्ज की गई प्राथमिकी में सेना के विशेष दल पर यह आरोप लगाया है कि सुरक्षा बलों का इरादा नागरिकों की हत्या और उन्हें घायल करना था।
टीवी समाचार खबरों के मुताबिक दर्ज एफआईआर में ये कहा गया है कि सेना के 21 पैरा स्पेशल बलों ने असम सीमा के पास नगालैंड के मोन जिले के ओटिंग में ताबड़तोड़ गोलीबारी की। एफआईआर में साफतौर पर आरोप लगाया गया है कि नागरिकों की हत्या करना ही आर्मी यूनिट का इरादा था। राज्य सरकार ने पूरे मामले की जांच के एसआईटी टीम गठित की है।
 
17 मौतों का दावा : नगालैंड में सोमवार को भी माहौल तनावपूर्ण बना रहा जहां एक शीर्ष आदिवासी संगठन ने दावा किया कि मोन जिले में असैन्य नागरिकों पर सुरक्षा बलों की गोलीबारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हो गई, जबकि पुलिस के मुताबिक 14 लोग ही मारे गए हैं।
 
पहली गोलीबारी की घटना जिसमें 6 नागरिक मारे गए थे, तब हुई जब सेना के जवानों ने शनिवार शाम को एक पिकअप वैन में घर लौट रहे कोयला खदान कर्मियों को प्रतिबंधित संगठन एनएससीएन (के) के युंग आंग गुट से संबंधित उग्रवादी समझ लिया। जब मजदूर अपने घरों को नहीं लौटे, स्थानीय युवक और ग्रामीण उनकी तलाश में गए और सेना के वाहनों को घेर लिया। इसके बाद हुई झड़प में एक सैनिक की मौत हो गई और कई वाहन जला दिए गए। 
 
आदिवासी निकाय कोन्याक यूनियन के सदस्यों ने दावा किया कि आत्मरक्षा में सरक्षाबलों ने गोलीबारी की जिसमें 9 अन्य आम लोगों की मौत हो गई। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सात असैन्य नागरिकों की ही मौत हुई। दंगा रविवार दोपहर तक खिंच गया जब गुस्साई भीड़ ने संघ के कार्यालयों और इलाके में असम राइफल्स के शिविर में तोड़फोड़ की, और इसके कुछ हिस्सों में आग लगा दी। यूनियन के सदस्यों के अनुसार, सुरक्षा बलों ने हमलावरों पर जवाबी गोलीबारी की, जिसमें कम से कम दो और लोग मारे गए, लेकिन पुलिस के मुताबिक इस घटना में एक ही व्यक्ति की मौत हुई।
 
बुलाया बंद : आदिवासी निकायों, नागरिक समाजों और छात्र संगठनों ने अचानक एक कदम उठाते हुए सोमवार को राज्यभर में छह से 12 घंटे तक की विभिन्न अवधियों के लिए बंद बुला लिया। प्रभावशाली नगा स्टूडेंट्स फेडरेशन (एनएसएफ) ने पांच दिनों के शोक की घोषणा की है, साथ ही आदिवासियों से इस अवधि के दौरान किसी भी उत्सव में भाग नहीं लेने के लिए कहा है। अधिकारियों ने कहा कि घायलों में से छह की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आंग सान सू की को 4 साल की जेल, सेना के खिलाफ असंतोष भड़काने के मामले में दोषी करार