ऑस्‍ट्रेलिया दौरे से पूर्व नरेंद्र मोदी ने मांगी जनता से राय...

Webdunia
रविवार, 26 अक्टूबर 2014 (21:38 IST)
-अनुपमा जैन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  अगले माह ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं। इस दौरे को अधिक सार्थक बनाने के लिए उन्होंने हम से, आप से यानी जनसाधारण से राय और विचार मांगे हैं। 
प्रधानमंत्री मोदी ने टि्वटर के माध्यम से आज लोगों से कहा कि वे 'माई गौव डॉट इन' पर ऑस्ट्रेलिया की उनकी प्रस्तावित यात्रा से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विचार साझा करें। मोदी ने कहा कि नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगें जिनमें भारतीय समुदाय के साथ संवाद का कार्यक्रम भी शामिल है।
 
उन्होंने कहा, मैं आप सभी के विचार जानना चाहता हूं। 'माई गौव डॉट इन' के मुक्त मंच पर ऐसे सभी मुद्दों पर अपने विचार साझा कीजिए जिन्हें आप मेरी यात्रा की दृष्टि से महत्वपूर्ण मानते हैं। 
 
प्रधानमंत्री 15 और 16 नवंबर को ब्रिसबेन ऑस्ट्रेलिया में जी-20 शिखर सम्‍मेलन में हिस्सा लेने ऑस्ट्रेलिया जाएंगे। उसके फौरन बाद उनकी ऑस्ट्रेलिया की द्विपक्षीय यात्रा शुरू होगी। 
 
मोदी ब्रिसबेन से कैनबरा जाएंगे जहां वे 18 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबट से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। एबट पिछले महीने ही भारत आए थे जब दोनों देशों के बीच असैन्य परमाणु सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर हुए थे। 
 
1986 के बाद से तत्‍कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी के पश्चात मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जो ऑस्ट्रेलिया जाएंगे। अधिकारियों के अनुसार वे वहां संघीय संसद की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। (वीएनआई) 
Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

MP में छेड़छाड़ को लेकर दलित दंपति से मारपीट, जूतों की माला पहनाई, 10 लोगों के खिलाफ FIR

AAP नेताओं ने कभी निर्भया के लिए न्याय मांगा था, आज एक आरोपी का समर्थन कर रहे : स्वाति मालीवाल

पीएम मोदी का राहुल गांधी पर तंज, ऐसा तो 8 साल का बच्चा भी नहीं करता

होटल में आग लगने से महिला फिजियोथेरेपिस्ट की मौत, इंजीनियर की हालत नाजुक

AI के बेहतर इस्तेमाल से मूल्य सृजन होगा, रोजगार बढ़ेगा : Red Hat सीईओ