मेरे नसीब से पेट्रोल-डीजल सस्ता हो रहा है : मोदी

Webdunia
रविवार, 1 फ़रवरी 2015 (15:15 IST)
नई दिल्ली। 'मेरे नसीब से पिछले आठ माह में पेट्रोल-डीजल सस्ता हो रहा है, जिससे जनता को फायदा मिल रहा है। मैं इस मामले में 'लकी' साबित हुआ हूं।' यह बात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में द्वारका में एक चुनावी सभा के दौरान कही। उन्होंने जनता से भाजपा को बहुमत देने की अपील की। 
 
उन्होंने खुद को ‘लकी’ बताकर अपने उन प्रतिद्वन्द्वियों पर निशाना साधा, जो उनकी सारी ‘सफलताओं’ को उनकी किस्मत बता रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि उनके प्रतिद्वन्द्वी खासकर कांग्रेस कहती है कि दाम केवल इसलिए कम हुए कि वह ‘लकी’ हैं। उन्होंने इस पर पलटकर सवाल भी किया, ‘आप किसी लकी व्यक्ति को चाहते हैं या ऐसे व्यक्ति को जो कम लकी हो।'
 
अपने आप को ‘किस्मत वाला’ बताए जाने वालों पर कटाक्ष करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा अगर वह ऐसे ‘लकी’ हैं, जिससे सत्ता में आने से पेट्रोल, डीजल और आवश्वयक वस्तुओं के दाम गिर जाएं तो ‘कोई उन्हें वोट क्यों दे जो ‘अनलकी’ हैं।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘ठीक है, चलिए मान लीजिए कि मैं लकी हूं लेकिन आपके पैसे की तो बचत हुई। अगर मोदी के लकी होने से जनता को फायदा हो रहा है तो, इससे ज्यादा भाग्यशाली क्या होगा? अगर मेरे लकी होने से पेट्रोल डीजल के दाम गिर सकते हैं और आम आदमी का पैसा बचता है, तो किसी ऐसे को लाने की क्या जरूरत है जो अनलकी हो?’ 
 
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘यह मोदी का लक नहीं है बल्कि जिसे 125 करोड़ लोगों का आशीर्वाद प्राप्त हो, उससे ज्यादा लक और कोई हो नहीं सकता।’ उन्होंने कहा कि उनकी सरकार की हर सफलता पर जनता को गुमराह करने के लिए और झूठ फैलाने के प्रयास होंगे।
 
मोदी ने दिल्ली के मतदाताओं से अपील की कि भाजपा शासित राज्यों के कामकाज को देखते हुए वे यहां भी विकास के लिए भाजपा को शासन में लाएं, न कि धरने पर बैठने वालों को। 
 
उन्होंने कांग्रेस और खासकर आप को निशाने पर लेते हुए दोनों दलों पर ‘झूठ फैलाने’, ‘झूठे वायदे’ करने और पर्दे के पीछे आपस में सांठ-गांठ करने का आरोप लगाया। 
 
आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘वे दो पर्टियां, जिन्होंने पर्दे के पीछे सांठ-गांठ की हुई है, वे ये चुनाव लड़ रही हैं। अब झूठ फैलाने, झूठे वायदे करने और झूठे इल्जाम लगाने की प्रतिस्पर्धा चल रही है..दिल्ली की फिजाओं में झूठ के बादल छाए हैं और जनता को मूर्ख बनाने के लिए वे झूठ का सहारा ले रहे हैं।’ 
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली को आज ‘समझदार और संवेदनशील सरकार’ और राज्य के शीर्ष पद पर एक ऐसे व्यक्ति की जरूरत है जिसे मानव मूल्यों की समझ हो और जिसने शहर की जनता के लिए कार्य किया हो।
 
पार्टी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी के बारे में उन्होंने कहा कि उन्होंने अपना अधिकतर समय यहां लगाया है और ट्रैफिक सहित दिल्ली की सभी समस्याओं का वह निदान करेंगी। 
 
आप नेता केजरीवाल का नाम लिए बिना मोदी ने उन्हें निशाना बनाते हुए कहा कि अगर ऐसे व्यक्ति को वोट दिया गया जो टीवी मीडिया में स्थान पाने के लिए ‘धरना’ देने में विश्वास रखता हो न कि जनता की समस्याएं सुलझाने में तो इससे दिल्ली को बहुत नुकसान होगा। 
 
उन्होंने कहा, सरकार चलाना एक गंभीर कार्य है। सरकारें मीडिया में जगह बनाने के कार्य करके नहीं बल्कि लोगों के दिलों में जगह बना कर चलाई जा सकती हैं। इस बार चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत से जीताने की अपील करते हुए मोदी ने कहा कि अगर दिल्ली में भाजपा की सरकार बनी तो उसके मुख्यमंत्री को ‘मोदी का भय’ होगा और वह काम करके दिखाएगा।
 
उन्होंने कहा, ‘दिल्ली को एक बहुमत सरकार की जरूरत है। एक ऐसी सरकार की जिसपर विश्वास किया जा सके। अगर आप भाजपा सरकार के लिए मतदान करते हैं तो जो यहां होगा (मुख्यमंत्री) उसे मोदी और केन्द्रीय सरकार का भय होगा लेकिन कोई ऐसा बना जिसके ऊपर कोई नहीं हो तो वह व्यक्ति केवल विनाश ही लाएगा।’ 
 
पिछले खंडित जनादेश के बारे में उन्होंने कहा कि ‘अपूर्ण’ जनादेश से दिल्ली में विकास का एक साल पहले ही बर्बाद हो चुका है, जिसने दिल्ली को 25 वर्ष पीछे धकेल दिया। (भाषा/वेबदुनिया)
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?