भारत ने विकास में बड़े देशों को पीछे छोड़ा : मोदी

Webdunia
सोमवार, 15 अगस्त 2016 (10:55 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनकी सरकार द्वारा किए गए आर्थिक सुधारों का उल्लेख करते हुए सोमवार को कहा कि विकास के मामले में भारत ने दुनिया के बड़े-बड़े देशों को पीछे छोड़ दिया है और संयुक्त राष्ट्र की एक संस्था ने अगले 2 वर्षों में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि मामले में भारत के 10वें स्थान से 3री पायदान पर आने का अनुमान जताया है।

 
मोदी ने वैश्विक अर्थव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए भारत को वैश्विक मानकों पर लाने का आह्वान करते हुए कहा कि तब भारत दुनिया के विकास में अपना योगदान दे पाएगा और विश्व की अर्थव्यवस्था का नेतृत्व कर सकेगा। 
 
मोदी ने 70वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान वैश्विक परिदृश्य में हर देश एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं और हम कितनी भी प्रगति कर लें लेकिन वैश्विक घटनाक्रम का असर पड़ता है तथा इसके मद्देनजर भारतीय अर्थव्यवस्था को वैश्विक मानकों के अनुरूप बनाना होगा और तब हम विश्व का नेतृत्व कर सकेंगे। 
 
उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की एक संस्था ने अगले 2 वर्ष में भारत के वैश्विक विकास सूची में वर्तमान के 10वें स्थान से 3री पायदान पर आने का अनुमान लगाया है।
 
उन्होंने भारत के विकास का उल्लेख करते हुए कहा कि विश्व बैंक, अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) और साख निर्धारण एजेंसियों ने भारत की प्रगति को सराहा है और देश में हो रहे कानूनी और आर्थिक सुधारों को दुनिया देख रही है। कारोबार करने को सरल बनाने में भी भारत की रैंकिंग तेजी से सुधरी है। भारत ने विकास के मामले में दुनिया के बड़े-बड़े देशों को पीछे छोड़ दिया है। (वार्ता)
Show comments

Heatwave In India: भीषण गर्मी से झुलस रहा उत्तर भारत, पारा 50 के पार

मणिशंकर अय्यर ने क्या गलती की, मांगनी पड़ी माफी

नवाज शरीफ की जुबां पर 25 साल बाद आया सच, भारत के साथ यूं किया धोखा

Indore: मुकदमा खारिज किए जाने से नाखुश वादी ने न्यायाधीश की ओर जूतों की माला फेंकी

क्या मोदी सरकार 3.0 में रविवार के दिन छुट्‍टी नहीं रहेगी?

MP Weather : भट्टी की तरह तपे MP के शहर, पारा 48 के पार, बिना आंच के तली पूरियां, हीट वेव का अलर्ट

Heatwave In India : भीषण गर्मी की चपेट में उत्तर भारत, राजस्थान-‍हरियाणा में पारा 50 के पार

मणिशंकर अय्यर ने क्या गलती की, मांगनी पड़ी माफी

नवाज शरीफ की जुबां पर 25 साल बाद आया सच, भारत के साथ यूं किया धोखा

Lok Sabha Elections 2024 : चुनाव प्रचार के बाद PM मोदी 2 दिन कहां रहेंगे ध्यान में लीन?

अगला लेख