मोदी के वाराणसी दौरे से पहले सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

Webdunia
सोमवार, 24 अक्टूबर 2016 (15:24 IST)
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार शाम यहां दौरे पर आने वाले हैं जिसके मद्देनजर मंदिरों की इस प्राचीन नगरी में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इस दौरे में मोदी 51,000 करोड़ रुपए की लागत वाली 1,500 किलोमीटर लंबी गैस पाइप लाइन समेत कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।

 
मोदी उत्तरप्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के महोबा जिले में एक रैली को संबोधित करने के तत्काल बाद अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र पहुंचेंगे।
 
प्रधानमंत्री यहां डीजल लोकोमोटिव वर्क्‍स (डीएलडब्ल्यू) में आयोजित एक समारोह में 51,000 करोड़ रुपए की लागत वाली 1,500 किलोमीटर लंबी गैस पाइप लाइन, ऊर्जा, गंगा समेत कई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। इस पाइप लाइन परियोजना से उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लाखों लोगों को लाभ होगा।
 
उत्तरप्रदेश के राज्यपाल राम नाइक, केंद्रीय राज्यमंत्री धर्मेंद्र प्रधान, मनोज सिन्हा, अनुप्रिया पटेल और महेंद्र नाथ पांडेय प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को समारोह में शामिल होने का निमंत्रण भेजा गया है लेकिन लखनऊ में आवश्यक कार्यक्रमों में व्यस्तता के कारण वाराणसी नहीं आ पाने की स्थिति में प्रधानमंत्री की अगवानी की जिम्मेदारी उन्होंने अपने कैबिनेट सहयोगी ब्रह्मशंकर त्रिपाठी को सौंपी है।
 
आयोजन स्थल डीएलडब्ल्यू इंटर कॉलेज मैदान में कार्यक्रम की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। मैदान के विभिन्न कोनों में आधा दर्जन एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं ताकि मंच से दूर बैठे लोग भी मंच की गतिविधियों को स्पष्ट रूप से देख सकें। समारोह की शुरुआत जाने-माने भोजपुरी गायक एवं भाजपा सांसद मनोज तिवारी और प्रख्यात लोक कलाकार मालिनी अवस्थी की प्रस्तुतियों के साथ होगी। 
 
इस बीच शहर को किले में तब्दील कर दिया गया है और चाक-चौबंद सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हजारों पुलिसकर्मी गलियों में गश्त लगा रहे हैं। 22 इंस्पेक्टर, 326 एएसआई, 400 हेडकांस्टेबल, 1,199 कांस्टेबल और 105 महिला कांस्टेबल 21 पुलिस अधीक्षकों, 17 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों और 43 पुलिस उपाधीक्षकों की निगरानी में काम करेंगे।
 
प्रोवेंशियल आर्म्ड कांस्टेबुलरी की 8 कंपनियां, एनडीआरएफ की 4 कंपनियां और सीआईएसएफ एवं आईटीबीपी की 2-2 कंपनियां पुलिसकर्मियों की सहायता के लिए मौजूद रहेंगी। डीएलडब्ल्यू परिसर के इर्द-गिर्द 100 सीसीटीवी कैमरे तैनात किए गए हैं जबकि पानी की टंकियों को निगरानी टॉवरों में बदल दिया गया है, वहां सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए प्रत्यक्ष रूप से जिम्मेदार विशिष्ट विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) शुक्रवार से शहर में डेरा डाले हुए है। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

प्रधानमंत्री मोदी ने शरद पवार को सीट पर बैठाया, पानी भी पिलाया, लोगों ने बजाईं तालियां

क्या फडणवीस से नाराज हैं एकनाथ शिंदे? क्यों कहा- मुझे हल्के में मत लेना

बाबा के बुल्डोजर का खौफ, मुस्लिमों ने खुद गिराई 1857 में बनी ब्रिटिशकालीन मस्जिद

इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू बुरी तरह भड़के, कहा- हमास से लेंगे बदला

यूपी होमगार्ड का कितना है वेतन, 44000 से ज्यादा पद खाली

सभी देखें

नवीनतम

UP : बलरामपुर में सड़क हादसा, 3 छात्रों की मौत, ट्रक ने बाइक को मारी टक्‍कर

दिल्ली में अकबर रोड के साइनबोर्ड पर कालिख पोती, छत्रपति शिवाजी के पोस्टर चिपकाए

हमास ने पूरा किया वादा, 5 इसराइली बंधक किए रिहा, जानिए कितने लोग हैं बंदी

अब कोई आफताब किसी श्रद्धा को हैवानियत का शिकार नहीं बना पाएगा

EC रच रहा है BJP से मिलकर बंगाल में साजिश, मतदाता सूची में बाहरी लोगों का नाम

अगला लेख