किताब का विमोचन, भाजपा के अमित शाह बोले- देश में युगांतकारी परिवर्तन लाए मोदी

Webdunia
सोमवार, 10 दिसंबर 2018 (22:44 IST)
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय राजनीति से जातिवाद, परिवारवाद और भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए प्रामाणिक कदम उठाए जिससे देश में युगांतकारी परिवर्तन आया है।
 
 
शाह ने यहां भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व पत्रकार आर. बालशंकर द्वारा मोदी के 4 साल के कार्यकाल में उनके बारे में सार्वजनिक जीवन में उठने वाले सवालों की पड़ताल पर आधारित पुस्तक 'नरेन्द्र मोदी : रचनात्मक विघटनकर्ता- नए भारत का निर्माता' के विमोचन के अवसर पर ए बात कही। पुस्तक को केरल के समाचार समूह 'मातृभूमि' के प्रकाशन 'कोणार्क' ने प्रकाशित किया है।
 
भाजपा अध्यक्ष ने मोदी के शासन की विशेषताओं को रेखांकित करते हुए कहा कि मोदी ने कभी भी लोगों को अच्छे लगने वाले फैसले नहीं किए। उन्होंने ऐसे फैसले किए, जो लोगों के लिए अच्छे हों। उन्होंने कहा कि मोदीजी के नेतृत्व में देश में युगांतकारी परिवर्तन आया है। उनके कार्यकाल में 5 करोड़ गरीबों का जीवनस्तर ऊपर उठा है। उन्होंने मोदी के व्यक्तित्व की विशेषताओं का वर्णन करते हुए कहा कि मोदी एक बहुत धैर्यवान श्रोता हैं। वे सबकी बात बहुत ध्यान से सुनते हैं और उस पर रचनात्मक काम करते हैं।
 
उन्होंने मोदी को लेकर विपक्ष की आलोचनाओं पर पलटवार करते हुए कहा कि जिन लोगों ने 55 साल तक देश को चलाया, वो आज साढ़े चार साल देश को चलाने वाले से पूछते हैं कि क्या हुआ है? उन्होंने कहा कि 'कामदार' को देशसेवा का मौका मिला तो 'नामदार' को जलन हो रही है।
 
शाह ने कहा कि देश की आर्थिक स्थिति, भ्रष्टाचार, विकास आदि के क्षेत्र में 2014 के बाद से बहुत बदलाव आया है। पहले सरकारें इसलिए बनाई जाती थीं कि सत्तासुख मिले लेकिन मोदी ने सरकार बनाकर देश को बदलने एवं सुधार लाने का काम किया है। राजनीति के मूल मर्म में बदलाव आया है और गुणात्मक सुधार दिखाई देने लगे हैं। गांवों एवं शहरों में असर दिखने लगा है। शासन की पद्धतियों में बदलाव जनता महसूस करने लगी है।
 
उन्होंने कहा कि मोदी की सरकार में आज देश का हर परिवार देश के अर्थतंत्र से जुड़ चुका है। मोदी सरकार ने 'आयुष्मान योजना' के तहत देश के 55 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपए तक स्वास्थ्य बीमा देने का काम किया है, लेकिन जिन लोगों ने 4 पीढ़ी तक शासन किया उन्होंने गरीब के स्वास्थ्य की चिंता कभी नहीं की।
 
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने भारत की विदेश नीति में महत्वपूर्ण परिवर्तन किए हैं। आज अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की स्वीकार्यता बढ़ी है और भारत विश्व पटल पर अपने हितों को दृढ़ता के साथ रखता है। लेखक बालशंकर ने कहा कि इस पुस्तक में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या की घटनाओं से लेकर मोदी की नीति पर जितने भी लांछन लगे हैं या आरोप लगाए गए हैं, उन सबका उत्तर निहित है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सर्वे में बड़ा खुलासा, 82 फीसदी दिव्यांगों का बीमा नहीं, 42% आयुष्मान योजना से अनभिज्ञ

नीतीश कुमार ने किया वादा, भाजपा से फिर कभी नहीं तोड़ेंगे नाता

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

संघ मुख्यालय पहुंचने वाले दूसरे पीएम बने मोदी, क्यों खास है यह दौरा?

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

सभी देखें

नवीनतम

जानिए कौन हैं घिबली' आर्ट की शुरुआत करने वाले हयाओ मियाजाकी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

कौन हैं निधि तिवारी, बनीं पीएम मोदी की Personal Secretary?

पंजाब के मोहाली में सड़क दुर्घटना में पीएचडी छात्र समेत 3 लोगों की मौत

Eid Clash : मेरठ, नूंह से लेकर मुरादाबाद और सहारनपुर तक, ईद पर बवाल और तनातनी

औरंगजेब के मकबरे की तस्वीर के साथ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला व्यक्ति हिरासत में

अगला लेख