मोदी ने नागरिकता विधेयक की जोरदार पैरवी की, ममता के पैरों तले जमीन खिसकने का दावा

Webdunia
शनिवार, 2 फ़रवरी 2019 (22:13 IST)
ठाकुरनगर। नागरिकता (संशोधन) विधेयक पर चल रही तीखी बहस के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को इस विवादास्पद कानून की जोरदार वकालत की और कहा कि यह उन लोगों के लिए इंसाफ और सम्मान लाएगा जिन्होंने धार्मिक अत्याचार झेला है।
 
अपनी चुनावी लड़ाई को अपनी कठोर आलोचक पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के गढ़ में ले जाते हुए मोदी ने राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर करारा प्रहार किया और उस पर भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ हिंसा की साजिश रचने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि वे (ममता) उनकी पार्टी को मिले लोगों के प्यार के कारण घबरा गई हैं।
 
उन्होंने कहा कि भारत को 2 हिस्सों में बंटने के बाद आजादी मिली। लोगों ने सोचा कि वे अपनी पसंद के देश में जीवन-यापन कर सकते हैं लेकिन हिन्दुओं, सिखों, जैनों और पारसियों को सांप्रदायिक दुर्भावना के चलते अत्याचार और उत्पीड़न झेलना पड़ा और यही कारण था कि हम नागरिकता विधेयक लाए। इन लोगों के पास जाने के लिए भारत के अलावा कोई और जगह नहीं है। क्या उन्हें इंसाफ और सम्मान नहीं दिया जाना चाहिए? मैं तृणमूल कांग्रेस से इस विधेयक का समर्थन करने और संसद में इसे पारित करने में सहयोग का आह्वान करता हूं।
 
वे अनुसूचित जाति मतुआ समुदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मतुआ मूल रूप से पूर्ववर्ती पूर्वी पाकिस्तान के हैं। वे 1950 के दशक में खासकर धार्मिक अत्याचार के चलते पश्चिम बंगाल आने लगे। पश्चिम बंगाल में करीब 30 लाख की आबादी वाला यह मतुआ समुदाय उत्तरी और दक्षिणी 24 परगना जिलों की कम से कम 5 लोकसभा सीटों के परिणाम को प्रभावित कर सकता है। लेकिन बताया जाता है कि उनमें से बहुतों को अब तक नागरिकता नहीं मिली है। आम चुनाव से महज कुछ ही महीने पहले मतुआ समुदाय के गढ़ में नागरिकता विधेयक का मोदी द्वारा जबर्दस्त बचाव करना भाजपा के लिए नया वोट आधार तैयार करना जान पड़ता है।
 
मतुआ महासंघ की रैली में प्रधानमंत्री का भाषण ऐसे समय में हुआ है, जब कुछ ही दिन पहले पूर्वोत्तर के 10 राजनीतिक दलों (जिनमें से ज्यादातर भाजपा की अगुवाई वाले पूर्वोत्तर लोकतांत्रिक गठबंधन के घटक हैं) और जदयू (यह बिहार में भाजपा का अहम घटक है) ने इस विधेयक का विरोध करने का निर्णय लिया है और इसे स्थानीय लोगों के हितों के विरुद्ध बताया है।
 
खचाखच भरी रैली में मोदी ने बनर्जी और तृणमूल पर भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ हिंसा फैलाने का आरोप लगाते कहा कि अब मैं समझ सकता हूं कि क्यों दीदी (बनर्जी) और उनकी पार्टी हिंसा, निर्दोष लोगों की हत्या में शामिल हैं। वे हमारे लिए आपके प्यार से घबरा गई हैं। जब मोदी संबोधित कर रहे थे तब आयोजन स्थल के बाहर खड़े उनके सैकड़ों समर्थकों ने रैली ग्राउंड के अंदरुनी हिस्से में आने की कोशिश की जिससे भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई।
 
मोदी ने उन लोगों से अपनी ही जगह पर बने रहने और आगे आने की कोशिश नहीं करने का आह्वान कर भीड़ को शांत करने का प्रयास किया लेकिन उनके आग्रह का कोई असर नहीं पड़ा एवं समर्थक मंच के सामने खाली जगह में कुर्सियां फेंकने लगे ताकि अंदरुनी हिस्से में जगह बन पाए जबकि यह जगह महिला समर्थकों के लिए निर्धारित थी। इस हो-हल्ले के बाद मोदी ने अचानक यह कहते हुए अपना भाषण 14 मिनट में ही बंद कर दिया कि उन्हें दूसरी रैली में जाना है।
 
मोदी ने आरोप लगाया कि आजादी के बाद के सालों में गांवों की उपेक्षा की गई लेकिन उनकी अगुवाई में चीजें बेहतर करने की ईमानदार कोशिश की गई। उन्होंने शुक्रवार को पेश किए बजट को किसानों, कामगारों और मध्य वर्ग को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया गया ऐतिहासिक कदम बताते कहा कि हमने अपने बजट में ऐसे कदमों की घोषणा की है जिससे 12 करोड़ छोटे किसानों, 30-40 करोड़ कामगारों और 3 करोड़ मध्यमवर्गीय लोगों को फायदा मिलेगा।
 
उन्होंने छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार का मजाक उड़ाते हुए कहा कि उन्होंने ऋणमाफी का झूठा वादा किया। मध्यप्रदेश में उनके ऋण माफ किए जा रहे हैं जिन्होंने ऋण लिया ही नहीं और जिनसे 2.50 लाख रुपए की ऋणवादी का वादा किया गया था, उन्हें मात्र 13 रुपए की माफी मिली। राजस्थान में सरकार अब कह रही है कि उसे पता नहीं था कि कृषि ऋणमाफी का ऐसा वित्तीय बोझ आएगा। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor पर घमासान, भारतीय राजनीति में मीर जाफर और जयचंद की इंट्री

क्या है ऑपरेशन 'मीर जाफर', जिसमें हो रही है देश के गद्दारों की गिरफ्तारी, अब तक 13 गिरफ्त में

आसिम मुनीर को बनाया फील्ड मार्शल, पाकिस्तानी सरकार ने दिया कट्‍टरपंथी जनरल को इनाम

Airtel और Google की partnership से ग्राहकों को फायदा, Free मिलेगी यह सुविधा

क्या है कोरोना का JN.1 वेरिएंट, भारत में कितने मामले, वायरस से देश में कितना खतरा, सरकार कितनी तैयार, किन बातों का आपको रखना होगा ध्यान

सभी देखें

नवीनतम

भारत के हाथ लगी नवीनतम चीनी मिसाइल, टेक्नोलॉजी का हो सकता है खुलासा

पहलगाम आतंकी हमले के बाद असम में 73 पाकिस्तानी एजें‍ट गिरफ्तार, क्या बोले CM हिमंत सरमा

फैज की नज्म पढ़ी तो अभिनेता की पत्नी पर हो गया मुकदमा, आयोजक भी नप गए

MP में मेट्रो परियोजना से तुर्किये की कोई कंपनी जुड़ी मिले तो ठेका तुरंत करें रद्द, कैलाश विजयवर्गीय ने दिए आदेश

राहुल गांधी बोले, भाजपा का मॉडल अरबपतियों को धन देना, कांग्रेस का मॉडल गरीबों की जेब में पैसा डालना

अगला लेख