मोदी ने बांटे 11 ई-बोट, नौका विहार का लिया आनंद

Webdunia
रविवार, 1 मई 2016 (21:58 IST)
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सौर ऊर्जा चालित ई-बोट का उदघाटन किया। गंगा किनारे स्थित असि घाट पर आयोजित एक कार्यक्रम में मोदी ने 11 नाविकों को ई-बोट भेंट की और बाद में करीब 10 मिनट तक नौका विहार का आनंद लिया। 
       
इस अवसर पर उन्होंने नाविकों से मुलाकात करने के बाद कहा कि वे अब तक डीजल से चलने वाली नौकाओं से पर्यटकों को सैर कराते थे। सौर ऊर्जा से संचालित ई-बोट मिलने के बाद उनके ईंधन के लिए खर्च होने वाले जो पैसे बचेंगे, उन्हें वह फिजूलखर्ची करने की बजाय अपने बच्चों के स्वास्थ्य, खानपान और पढ़ाई में खर्च करें।
      
मोदी ने कहा कि उनकी सरकार गरीबों के लिए समर्पित सरकार है और गरीबों के उत्थान के लिए सतत प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि ई-बोट के संचालन से पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने में मदद मिलेगी और गंगा की सफाई में सहायता मिलेगी।
 
मोदी ने इस मौके पर वहां मौजूद लोगों से कहा कि गंगा सफाई अभियान में उनका निरंतर सहयोग सरकार को अपेक्षित है। गंगा के निर्मलीकरण और घाटों के सौंदर्यीकरण से पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा और सांस्कृतिक धरोहरों से लबरेज इस शहर का देश-दुनिया में नाम और विख्यात होगा। 
 
मोदी के मंच पर शॉर्ट सर्किट से लगी आग : उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक नगरी वाराणसी के असि घाट में आज प्रस्तावित प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम से ठीक पहले शॉर्ट सर्किट से आग लग गई हालांकि वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया और एक बड़ा हादसा टल गया।
        
एक दिन के संक्षिप्त दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे मोदी को आज शाम 6 बजकर 10 मिनट पर असि घाट पर ई-बोट का वितरण करना था। कार्यक्रम शुरू होने से करीब 20 मिनट पहले शार्ट सर्किट के कारण मंच के नीचे कपड़े में आग लग गई। आग लगने के कुछ ही सेकंड में कार्यक्रम स्थल की बिजली काट दी गई और वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने आनन-फानन आग बुझा दी।
मोदी ने रिक्शा चालकों को दी ई-रिक्शा की सौगात : मोदी ने आज वाराणसी में 1100 रिक्शा चालकों को  ई-रिक्शा की सौगात दी। अपने एक दिवसीय संक्षिप्त दौरे में डीजल रेल कारखाना (डीरेका) मैदान पर आयोजित एक कार्यक्रम में मोदी ने सांकेतिक रूप से छह ई-रिक्शा चालकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने 16 ई-रिक्शा चालकों को वर्दी, लाइसेंस और चाबी भेंट की। 
           
कार्यक्रम स्थल पर मोदी ने ई-रिक्शा पर बैठकर वहां मौजूद लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। इस अवसर पर ब्रिटेन के राजदूत सर डोमिनिक एस्किथ केसीएमजी मौजूद थे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सोलह ई-रिक्शा वाराणसी जंक्शन समेत शहर के अन्य रेलवे स्टेशनों पर विकलांग, वृद्ध और गर्भवती महिलाओं के लिए नि:शुल्क उपलब्ध होंगे। इन रिक्शा चालकों को बाकयदा वेतन दिया जाएगा। (वार्ता)
Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

Electricity Saving Tips: बिजली का बिल हो जाएगा आधे से भी कम

पोते के यौन शोषण मामले को लेकर क्या बोले पूर्व PM देवेगौड़ा?

live : केजरीवाल के घर से बिभव कुमार गिरफ्तार, वकीलों के साथ पुलिस ने की धक्का मुक्की

आतिशी का दावा, स्वाति मालीवाल को कहीं चोट नहीं लगी, बिभव कुमार गिरफ्तार

लोकसभा चुनाव के बाद मोहन कैबिनेट का विस्तार!, खराब परफॉर्मेंस वाले मंत्रियों की छुट्टी तय, कांग्रेस से आए नेता बनेंगे मंत्री

अगला लेख