इसराइल ने की गंगा सफाई योजना में मदद की पेशकश

भाषा
मंगलवार, 9 सितम्बर 2014 (16:44 IST)
नई दिल्ली। इसराइल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गंगा नदी को साफ करने की प्रिय परियोजना, पानी शुद्धिकरण और गंदे पानी के ट्रीटमेंट में अपनी विशेषज्ञता भारत के साथ साझा करने की इच्छा जताई है।
 
केन्द्र ने प्रदूषण से प्रभावित गंगा को तीन साल में पुनजीर्वित करने की एक समेकित योजना ‘नमामी गंगा’ तैयार की है। इसराइल के आर्थिक एवं व्यापार मिशन के प्रमुख योनातन बेन जाकेन ने बताया, 'हम पहले ही केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती और संबंधित सचिवों के साथ कुछ बैठकें कर चुके हैं, हम इसमें शामिल होना चाहते हैं। हमने (परियोजना के लिए) अपने जानकारी, प्रौद्योगिकी और तकनीकी जानकारियों की पेशकश की है।'
 
‘जल सुरक्षा और अनुपयुक्त पानी प्रबंधन’ पर एक सेमिनार के मौके पर उन्होंने कहा कि इसराइल को अनुपयुक्त जल ट्रीटमेंट, शुद्धिकरण तथा कृषि एवं उद्योग के लिए पानी के दोबारा इस्तेमाल के क्षेत्र में अपनी क्षमताओं और विशेषज्ञता के लिए जाना जाता है।
 
योनातन ने कहा, 'हम बातचीत की प्रक्रिया में हैं और हमारा मानना है कि नदी (गंगा) से औद्योगिक प्रदूषण को दूर करना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।
 
गंगा पुनरोद्धार को एक जनांदोलन बनाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए मोदी ने सोमवार को कहा था कि 'नमामी गंगा' मिशन की पहली प्राथमिकता प्रदूषण के ताजा सृजन को रोकना होना चाहिए। मोदी इस मिशन की पहली उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
 
कम से कम 11 इसराइली कंपनियों ने इस सेमिनार में भाग लिया जो भारतीय और इसराइली कंपनियों के बीच ‘बिजनेस टू बिजनेस’ (बीटूबी) मुलाकात वार्ता थी। इन कंपनियों में एक्वाइज, बॉयोपेट्रोक्लीन, आमियाद, अयाला एक्वा और निस्को शामिल थीं।
 
आयोजन के लिए जिन 25 भारतीय कंपनियों को आमंत्रित किया गया था उनमें लार्सन एंड टुब्रो, पुंज लॉयड, आईवीआरसीएल, एस्सार, इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (ईआईएल), भारत हैवी इलेक्ट्रिक्स लिमिटेड (भेल) और नेशनल थर्मल पॉवर कॉर्पोरेशन (एनटीपीसी) शामिल थीं। (भाषा)
 
वेबदुनिया हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें। ख़बरें पढ़ने और राय देने के लिए हमारे फेसबुक पन्ने और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।
 
Show comments

CM सिद्धारमैया ने बताई अपनी प्रेम कहानी, क्या उन्हें मिल पाया अपना प्यार?

गर्मी ने बढ़ाया पानी का संकट, जलाशयों के जल स्तर में भारी गिरावट

मैं ठीक हूं, बुद्धि का इस्तेमाल करें भाजपा नेता : नवीन पटनायक

गोलगप्पों के लिए खूनी खेल, घर की छत से चली ताबड़तोड़ गोलियां, वीडियो हुआ वायरल

Porsche car accident Pune: सबूत छिपाने की कोशिश, आरोपी का पिता न्यायिक हिरासत में

पंजाब में मादक पदार्थ तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़, पाकिस्‍तानी तस्‍करों से जुड़े 7 लोग गिरफ्तार

Delhi Hospital Fire Case : उपराज्यपाल सक्सेना ने मुख्य सचिव को दिए जांच के निर्देश

live : cyclone remal की आहट, कोलकाता एयरपोर्ट बंद, ओडिशा में बारिश

अमित शाह ने बताया, क्या है पीएम मोदी और राहुल गांधी में अंतर?

राहुल का पीएम मोदी पर आरोप, 22 लोगों का 16 लाख करोड़ कर्ज माफ, हिमाचल को नहीं दिए 9,000 करोड़