मोदीजी सुनिए, नहीं मिल रहा GST का लाभ...

Webdunia
गुरुवार, 16 नवंबर 2017 (16:10 IST)
नई दिल्ली। गुजरात चुनाव का राजनीतिक दबाव कहें या लोगों का विरोध सरकार ने होटल और रेस्टोरेंट पर जीएसटी 18 से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया। लेकिन, सरकार ने कभी यह जहमत उठाने की कोशिश नहीं की कि वाकई में लोगों को इसका फायदा मिल भी रहा है या नहीं। 
 
दरअसल, छाफलकर नामक एक व्यक्ति ने ट्‍वीट कर मैकडोनल्ड के दो बिल लगाए हैं। एक बिल 7 नवंबर का है, जबकि दूसरा 15 नवंबर का है। इस बिल की खासियत यह है कि बिल में टैक्स तो घटाया गया है, लेकिन उत्पाद पर दाम बढ़ा दिए गए हैं। 
 
बिल के मुताबिक ग्राहक को उतने ही पैसे चुकाने पड़े, जितने जीएसटी की दर कम होने से पहले चुकाए गए। अमोल ने अपने ट्‍वीट में इस घटना को शर्मनाक बताते हुए लिखा कि लोगों को जीएसटी दरें घटने का लाभ नहीं मिल रहा है।
 
कब चेतेगी सरकार : सोचने वाली बात यह है कि अमोघ का ट्‍वीट एक उदाहरण मात्र है। देश में ऐसे करोड़ों लोग होंगे, जिन्हें जीएसटी की घटी दरों का फायदा नहीं मिल रहा है। सीधे शब्दों में कहें तो सरकार की इस नीति का फायदा व्यापारी और दुकानदार ही उठा रहे हैं, पिस रहा है तो आम आदमी। ऐसे में सरकार को अपनी पीठ ठोंकने का ढोंग छोड़ देना चाहिए। 
 
यह भी ध्यान रखने वाली बात है कि सरकार करीब 177 उत्पादों पर जीएसटी की दरें कम की हैं, इनमें से कुछ तो ऐसे हैं जो 28 से 12 या 5 पर आ गए हैं, जबकि कुछ 12 से शून्य पर है। ऐसे सोचने वाली बात है कि इस पूरी कवायद का फायदा किसे हो रहा है। सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: अडाणी मामले में भारी हंगामा, संसद के दोनों सदनों में कार्यवाही स्थगित

उज्जैन के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल ने मंच से पढ़ा कलमा, अजान के लिए रोका भाषण, हिंदू संगठन ने की माफी की मांग

Delhi Pollution: दिल्ली की air quality में आया थोड़ा सुधार, खराब श्रेणी के करीब पहुंची

अडाणी ग्रीन एनर्जी का दावा, गौतम अडाणी ने नहीं किया FCPA का उल्लंघन

अगला लेख