Ram Mandir Ayodhya - मोदी बोले, श्रीराम के आदर्शों पर चलते हुए देश में सुशासन व ईमानदारी का हो राज

सोलापुर में परियोजनाओं की आधारशिला रखी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 19 जनवरी 2024 (17:03 IST)
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हुए भावुक
  • 10 करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण
  • 25 करोड़ आबादी को सशक्त बनाने की जरूरत
Narendra Modi laid the foundation stone of projects in Solapur : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को कहा कि उनके नेतृत्व में केंद्र सरकार (Central Government) पहले ही दिन से प्रयास कर रही है कि श्रीराम (Shri Ram) के आदर्शों पर चलते हुए देश में सुशासन और ईमानदारी का राज हो। उन्होंने लोगों से 22 जनवरी को 'राम ज्योति' जलाने का आग्रह करते हुए कहा कि यह उनके जीवन से गरीबी हटाने की प्रेरणा होगी।
 
प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली में कहा कि भारत को दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं की सूची में लाना 'मोदी की गारंटी' है और वह अपने तीसरे कार्यकाल में लोगों के आशीर्वाद से इसे पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी का मतलब है 'गारंटी पूरी होने की गारंटी'। भगवान राम ने हमें किए गए वादों का सम्मान करना सिखाया और हम गरीबों के कल्याण और उनके सशक्तीकरण के लिए निर्धारित सभी लक्ष्यों को पूरा कर रहे हैं।

ALSO READ: फर्श पर सो रहे हैं नरेंद्र मोदी, पी रहे हैं नारियल पानी, कैसी है PM की दिनचर्या
 
सोलापुर में परियोजनाओं की आधारशिला रखी: प्रधानमंत्री महाराष्ट्र के सोलापुर में राज्य में लगभग 2,000 करोड़ रुपए की 8 अमृत (कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन) परियोजनाओं की आधारशिला रखने के बाद एक सभा को संबोधित कर रहे थे। लोकसभा चुनाव से पहले अब कुछ ही महीने शेष रह गए हैं। यह एक सप्ताह में मोदी की राज्य की दूसरी यात्रा थी। महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं।
 
उन्होंने कहा कि भारत को दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में शुमार करना मोदी का वादा है और आपके आशीर्वाद से मैं अपने तीसरे कार्यकाल में इस लक्ष्य को हासिल करूंगा। उन्होंने महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत निर्मित 90,000 से अधिक घरों को भी लाभार्थियों को समर्पित किया।
 
प्रधानमंत्री ने सोलापुर में रायनगर हाउसिंग सोसाइटी के 15,000 घरों को समर्पित किया, जिनके लाभार्थियों में हजारों हथकरघा श्रमिक, विक्रेता, बिजली करघा श्रमिक, कूड़ा बीनने वाले, बीड़ी श्रमिक और चालक शामिल हैं। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र में पीएम-स्वनिधि के 10,000 लाभार्थियों को पहली और दूसरी किस्त के वितरण की भी शुरुआत की।
 
मोदी हुए भावुक : इस दौरान प्रधानमंत्री कुछ पल के लिए भावुक भी हो गए। उन्होंने रूंधे गले से कहा कि काश! उन्हें युवा अवस्था में ऐसे घरों में रहने का अवसर मिला होता। उन्होंने कहा कि खुशी तब मिलती है जब लोगों के सपने सच होते हैं। उनका आशीर्वाद मेरी सबसे बड़ी पूंजी है।
 
जिन लोगों को मकान मिले हैं, उनसे 22 जनवरी को राम ज्योति जलाने की अपील करते हुए मोदी ने कहा कि यह उनके जीवन से गरीबी मिटाने की प्रेरणा होगी। उन्होंने कहा कि भगवान राम ने वह काम किया जिससे उनके लोगों को खुशी मिली। मेरी सरकार गरीबों के कल्याण और सशक्तीकरण के लिए समर्पित है। हमने उनकी कठिनाइयों को कम करने के लिए योजनाएं शुरू कीं।

ALSO READ: पीएम मोदी से इम्प्रेस हुईं अमेरिकी सिंगर, बताया भारत के लिए सबसे अच्छा नेता
 
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में बिचौलियों की भूमिका पूरी तरह समाप्त हो गई है। मोदी ने कहा कि घरों और शौचालयों का निर्माण 10 वर्षों में हुआ है, क्योंकि इन सुविधाओं की कमी गरीबों, विशेषकर महिलाओं के लिए अपमानजनक थी।
 
10 करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण : उन्होंने कहा कि हमने महिलाओं के लिए मोदी की 'इज्जत की गारंटी' वाले 10 करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण किया है और अब तक 4 करोड़ से ज्यादा पक्के घर उपलब्ध कराए। प्रधानमंत्री ने कहा कि गरीबों का कल्याण और श्रमिकों की गरिमा पर उनकी सरकार का ध्यान रहा है।
 
उन्होंने लोगों से बड़े सपने देखने की अपील करते हुए कहा कि भारत को 'आत्मनिर्भर' बनाना विकसित भारत के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आपका सपना मेरा संकल्प है और यह मोदी की गारंटी है। मोदी ने कहा कि 'गरीबी हटाओ' पहले सिर्फ एक नारा था, क्योंकि योजनाएं लाभार्थियों तक नहीं पहुंचती थीं। 'आधी, रोटी खाएंगे' के नारे को याद करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी गारंटी के तहत आप पूरी रोटी खाएंगे।

ALSO READ: पीएम मोदी खोए बचपन की यादों में, कहा काश मेरे पास भी...
 
मोदी ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार की नीयत, नीति और निष्ठा स्पष्ट नहीं थी लेकिन उनकी सरकार की नीयत स्पष्ट है, नीति लोगों को सशक्त करने के लिए है और निष्ठा राष्ट्र के प्रति है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में सरकार ने प्रत्यक्ष हस्तांतरण के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के बैंक खातों में 30 लाख करोड़ रुपए जमा किए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में 25 करोड़ लोग बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) सूची से बाहर निकले हैं।
 
25 करोड़ आबादी को सशक्त बनाने की जरूरत : उन्होंने कहा कि अगले 5 वर्षों में 25 करोड़ आबादी को सशक्त बनाने की जरूरत है जिन्होंने गरीबी से बाहर आने के लिए सभी बाधाओं के खिलाफ लड़ाई लड़ी। मोदी ने कहा कि देश में वर्तमान माहौल 'बहुत दिव्य' और भक्ति से भरा हुआ है, क्योंकि भगवान राम के भव्य मंदिर में 'प्राण प्रतिष्ठा' का ऐतिहासिक क्षण 22 जनवरी नजदीक आ गया है।
 
उन्होंने कहा कि कई वर्षों तक टेंट में भगवान राम की पूजा करने का कष्ट दूर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि वह फिलहाल प्राण-प्रतिष्ठा से पहले सभी अनुष्ठानों का पालन करने में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि मैं आपके आशीर्वाद से अयोध्या जाऊंगा। मेरे अनुष्ठान नासिक में पंचवटी क्षेत्र में शुरू हुए जहां भगवान राम ने कुछ साल बिताए थे। आज सोलापुर में गरीब लोगों को अपने घर मिले हैं। मेरी खुशी की कोई सीमा नहीं है।
 
प्रधानमंत्री ने 'सियावर रामचंद्र की जय' के नारे भी लगाए। मोदी ने पिछले शुक्रवार को नासिक यात्रा के दौरान शहर में भगवान राम को समर्पित प्रसिद्ध कालाराम मंदिर में पूजा अर्चना की थी और भजन, कीर्तन में भाग लिया था एवं मंदिर में झांझ बजाया था। उन्होंने अहमदाबाद और सोलापुर के बीच करीबी संबंधों का भी जिक्र किया।
 
मोदी ने कहा कि उन्होंने सोलापुर से आने वाले और अहमदाबाद में रहने वाले पद्मशाली समुदाय के लोगों के साथ भोजन भी किया है। उन्होंने कहा कि जो जैकेट मैंने पहनी है, उसे मुझे सोलापुर के एक दोस्त ने भेजा है।
 
इससे पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा था कि मोदी के कारण महाराष्ट्र का कद बढ़ा है। उनकी इस टिप्पणी का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि एक राजनेता के रूप में यह सुनना सुखद है। लेकिन महाराष्ट्र का कद राज्य के लोगों और प्रगतिशील सरकार की वजह से बढ़ा है। महाराष्ट्र में भाजपा, शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की गठबंधन सरकार है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

FIIT JEE Expose: पहले जमा कराई लाखों की फीस अब बंद किए सेंटर, अधर में लटका बच्चों का भविष्य

NEET-UG पेपर लीक मामले में CBI ने की पहली गिरफ्तारी, छात्रों को खाली स्कूल में दिया गया था प्रश्नपत्र

राष्ट्रपति का अभिभाषण: सरकार दंड की जगह न्याय को प्राथमिकता दे रही, CAA के तहत नागरिकता मिलना प्रारंभ

जे पी नड्डा बने राज्यसभा में सदन के नेता

हाईकोर्ट का बड़ा बयान, रेलगाड़ियों में यात्रियों को जानवरों की तरह यात्रा करते देखना शर्मनाक

सभी देखें

नवीनतम

NEET UG Case : गोधरा में CBI ने परीक्षार्थियों और स्कूल शिक्षक के दर्ज किए बयान

असदुद्दीन ओवैसी के घर फेंकी काली स्याही, AIMIM चीफ बोले- दिल्ली भी सुरक्षित नहीं

संसद में सेंगोल को लेकर छिड़ा सियासी संग्राम, भाजपा और विपक्षी दलों में वाकयुद्ध

ओवैसी की जीभ काटने पर किसने की 21 लाख रुपए इनाम की घोषणा

इमरान खान और बुशरा बीबी को राहत नहीं, इद्दत मामले में कोर्ट ने खारिज की अपील

अगला लेख
More